भोपाल। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. राजधानी में भी रिमझिम बारिश के चलते तामपाम में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक से दो दिनों तक यहां बारिश का दौर जारी रहेगा. ऐसे में ग्वालियर-चंबल संभाग समेत प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट मोड
प्रदेश के आगर, नीमच, राजगढ़, मंदसौर और टीकमगढ़ जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में भारी बारिश के बीच बीते दिन सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. आपदा राहत आयुक्त ने प्रदेश के 27 जिलों के कलेक्टरों को भारी बारिश से निपटने के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर एक वायरलेस मैसेज भी जारी किया गया है. मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश ने बताया कि 28 जुलाई से नया सिस्टम बन रहा है, जिसके चलते बारिश इसी तरह हो सकती है.
पानी-पानी हुआ एमपी
दरअसल, प्रदेश में बीते कई दिनों से जारी बारिश के कारण यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, प्रशासन ने कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश के ऊपर 4 सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके चलते जोरदार बारिश हो रही है. वहीं, बिजली गिरने से अभी तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 8 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.