भोपाल।प्रदेश में निर्धारित समय से पहले आए मानसून का असर अब कम पड़ने लगा है. यहां कुछ जिलों में जरूर थोड़ी बारिश हो रही है, लेकिन नॉर्थ-वेस्ट एमपी में दोबारा गर्मी बढ़ने लगी है. प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले दो से तीन दिनों में लू चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 10 जुलाई तक तापमान में गिरावट के आसार नहीं हैं. सूरज की तेज तपिश के चलते उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है.
देश के कई राज्यों में पड़ रही गर्मी
दरअसल, इन दिनों उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी में भी लगातार गर्मी पड़ रही है. उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में तो लू तक चलने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मैदानी इलाकों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. निचले स्तरों पर पाकिस्तान से उत्तर-पश्चिम भारत की ओर शुष्क पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के चलते उत्तरी राज्यों के अलग-थलग हिस्सों में गर्म हवाएं चल रही हैं. हालांकि संभावना है कि इन क्षेत्रों में भी जल्द ही सिस्टम एक्टिव हो जाएगा.
10 जुलाई तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 10 जुलाई तक तापमान में गिरावट के आसार नहीं हैं. तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाने के भी आसार हैं. 10 जुलाई के बाद ही मानसून ग्वालियर चंबल संभाग में एक्टिव होने के संभावना है, तब तक तेज लू और बढ़ते तापमान का एहसास लोगों को करना ही पड़ेगा, इस दौरान उमस भी रहेगी. हालांकि बादल जरूर देखने को मिलेंगे पर बारिश के आसार कम ही नजर आ रहा है.