मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Weather Update: MP में फिर से मानसून मेहरबान, अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 11 जुलाई से प्रदेश में अच्छी बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. इस दौरान राज्य में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश दर्ज किए जाने का अनुमान है. आगामी 24 घंटे में यहां सभी संभागों में बारिश का अनुमान है.

Weather Update
आज का मौसम

By

Published : Jul 11, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Jul 11, 2021, 11:45 AM IST

भोपाल। प्रदेश में करीब 10 दिनों के ब्रेक के बाद मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बीते 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते यहां पारा नीचे चला गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि प्रदेश में 11 से 16 जुलाई के बीच अच्छी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में रविवार यानी आज फिर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अच्छी बारिश का अनुमान है.

झमाझम बारिश का अनुमान


इन इलाकों में झमाझम बारिश
वैज्ञानिक पीके साहा के अनुसार, बीते शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में गुना के कुम्भराज शहर में सबसे अधिक 72 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सिंगरौली के सराय इलाके में 66.4 मिमी. बारिश हुई. इस अवधि के दौरान भोपाल के कोलार इलाके में 4.8 मिमी. बारिश हुई, जबकि इंदौर के देपालपुर इलाके में 10.5 मिमी और महू इलाके में 6 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश के चलते बीते 10 दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली.

वेदर अपडेट्स


मध्य प्रदेश में फिर एक्टिव हुआ मानसून
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में मानसून फिर धीरे-धीरे एक्टिव हो रहा है, अरब सागर में दक्षिण-पश्चिमी हवाएं तेज हो रही हैं, जिससे राज्य में आगामी कुछ दिनों तक हल्की से सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. रविवार को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

आज का मौसम


रविवार को अच्छी बारिश का अनुमान
दरअसल, मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में भी वेदर सिस्टम 8 जुलाई से ही एक्टिव है. हालांकि इससे पहले जरूर यहां मानसून शिथिल पड़ गया था. इसका कारण था कि मानसून ट्रफ हिमालय की तराई की तरफ बढ़ गया था. इसी दौरान बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की शुरूआत हो गई थी. उम्मीद है कि एक्टिव हुआ मानसून रविवार से प्रदेश में जमकर बरसना शुरू हो जाएगा.

झमाझम बारिश का अनुमान


जानें कब की जाती है मानसून की घोषणा
मध्य प्रदेश में सामान्य मानसून 20 जून तक पहुंचता है, जो पिछले सालों की तुलना मे 10 दिन पहले सक्रिय हुआ है. मौसम वैज्ञानिक इसका कारण, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में लगातार सक्रिय हो रहे मानसून को मान रहे हैं. बता दें कि मानसून की घोषणा बादलों की स्थिति हवा और अन्य स्टेशनों पर होने वाली बारिश के साथ टर्फ के आधार पर की जाती है.

Last Updated : Jul 11, 2021, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details