भोपाल।मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद अब सिस्टम थोड़ा कमजोर हो गया है. प्रदेश के कुछ जिलों में जरूर थोड़ी बारिश हो रही है, लेकिन नॉर्थ-वेस्ट एमपी में दोबारा गर्मी बढ़ने लगी है. प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों में लू चलने की भी संभावना जताई गई है. यही स्थिति यूपी और राजस्थान की भी है, दोनों राज्यों में मानसून का इंतजार किया जा रहा है. बिहार में तस्वीर बिलकुल उलट है, प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है.
देश के कई राज्यों में पड़ रही गर्मी
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, यूपी और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में लगातार गर्मी पड़ रही है. उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में तो लू तक चलने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. निचले स्तरों पर पाकिस्तान से उत्तर-पश्चिम भारत की ओर शुष्क पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के चलते उत्तरी राज्यों के अलग-थलग हिस्सों में गर्म हवाएं चल रही हैं. हालांकि संभावना है कि इन क्षेत्रों में भी जल्द ही सिस्टम एक्टिव हो जाएगा.
मध्य प्रदेश में अब तक बारिश
मध्यप्रदेश में एक जून से 25 जून तक सामान्य से 79 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. हालांकि, धार, अलीराजपुर, बड़वानी और खरगोन जिले में अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है. बारिश के लोग अब टोना टोटका का सहारा ले रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर अच्छी बारिश नहीं हुई तो किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
10 जुलाई तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत