भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 9 अगस्त से शुरू होगा. विधानसभा सचिवालय ने मॉनसून सत्र का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 9 से 12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में 4 बैठकें होगी. मॉनसून सत्र मे पहला अनुपूरक बजट पेश होगा. जिसमें कोरोना की व्यवस्थाओं में हुए खर्च के लिए प्रावधान किए जाएंगे.
कोरोना के चलते नहीं हो पाया था पिछला सत्र
इसके पहले कोरोना के चलते 2020 में मानसून सत्र और शीतकालीन सत्र भी नहीं हो पाए थे. सितंबर 2020 में विधानसभा सत्र में बैठक हुई थी. 2021 में बजट सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक के लिए बुलाया था. कोरोना के कारण बजट सत्र को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था.