भोपाल। कोरोना संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज शुरू हुआ है. सत्र में केवल 57 विधायकों को ही प्रवेश दिया गया है. इसके अलावा शेष विधायक वर्चुअल तरीके से सत्र में शामिल होंगे. यह सत्र 5 घंटे का होगा, जिसमें 2 लाख 5 हजार करोड़ के बजट सहित कई विधेयकों को मंजूरी मिलेगी. इससे पहले 14 विधेयक सदन में पास किए जाने थे, लेकिन रविवार शाम संशोधन के बाद अब बताया जा रहा है कि, 5 विधेयक को मंजूरी मिलेगी.
मध्यप्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय सत्र, सिर्फ 57 विधायक रहेंगे मौजूद - मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र
कोरोना संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. यह सत्र 5 घंटे का होगा, जिसमें 2 लाख 5 हजार करोड़ के बजट सहित कई विधेयकों को मंजूरी मिलेगी, सत्र में केवल 57 विधायकों को ही प्रवेश दिया गया है.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए पर्याप्त व्यवस्थाएं विधानसभा में की गई हैं. पूरे परिसर को सेनेटाइजर किया गया है. जगह- जगह हैंड सैनिटाइजर रखे गए हैं और विधायकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही सदन में प्रवेश दिया जा रहा है. इधर, गाडरवारा की विधायक सुनीता पटेल भी गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गई हैं. विधायक पटेल ने सरकार से नरसिंहपुर के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इससे पहले ही सुनीता पटेल ने विधानसभा के दौरान विधानसभा परिसर में धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी.