भोपाल। मध्य प्रदेश मे दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून प्रदेश के अधिकांश संभागों में सक्रिय हो चुका है. प्रदेश के भोपाल, विदिशा, पन्ना, छतरपुर, शहडोल जिलों में इसी मॉनसून के चलते बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के होशंगाबाद, शहडोल, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग के अधिकांश जिलों में मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है.
भोपाल, विदिशा, पन्ना, शहडोल में मॉनसून सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में मॉनसून समय से पहले ही सक्रिय हो चुका है. मध्य प्रदेश में 1 जून से 13 जून तक सामान्य से 144 प्रतिशत अधिक बारीश हो चुकी है. मौसम विभाग ने रीवा, अनूपपुर, खंडवा, उमरिया, कटनी, निवाडी, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, देवास, शाजापुर, बुरहानपुर, इंदौर, खरगोन, उज्जैन, नीमच, मंदसौर में हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने होशंगाबाद, हरदा, गुना, अशोकनगर, आगर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, दतिया, बालाघाट, छिंदवाड़ा में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जाहिर की है.