भोपाल। मध्यप्र देश में मॉनसून लगातार सक्रिय बना हुआ है. प्रदेश में अभी नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से आगामी दिनों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में सोमवार को भी भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, जबलपुर, इंदौर, शहडोल, रीवा, ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में मंगलवार को भी विदिशा, बैतूल, गुना, छिंदवाड़ा और सिवनी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. श्योपुर में अति भारी बारिश के साथ-साथ ग्वालियर जबलपुर समेत प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
एमपी के कई हिस्सों में बारिश:मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी मॉनसून लगातार अपना प्रभाव दिखाएगा. मौसम विभाग ने बताया है कि "प्रदेश से लगे राजस्थान के दक्षिण पश्चिमी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यहीं से कोटा, गुना, सतना के रास्ते से पूर्व दिशा की ओर होते हुए एक टर्फ लाइन गुजर रही है. इसके अलावा गुजरात तट से केरल तट तक एक द्रोणिका भी बनी हुई है. प्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम को अभी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों और से नमी मिलन रही है. इसके चलते प्रदेश के अधिकांश भागों में बारिश हो रही है.