मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Monsoon In MP: मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - एमपी में मॉनसून

मध्यप्रदेश में राजधानी सहित अलग-अलग जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश सागर संभाग के बड़ामलहरा में दर्ज की गई है. साथ ही मौसम विभाग ने 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है.

Monsoon In MP
एमपी में मॉनसून

By

Published : Jun 30, 2023, 7:05 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा है. प्रदेश में राजधानी सहित अलग-अलग जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. ऐसे में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में इस समय उत्तरी मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र में कम दवाब का क्षेत्र स्थित है. जिसकी वजह से मौसम में यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर बने चार लोकल वेदर सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है. जैसे ही यह कम दबाव के क्षेत्र के कमजोर पड़ेगा, तो इसके चलते शनिवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. अभी पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश सागर संभाग के बड़ामलहरा में दर्ज की गई है. इसके साथ ही 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.

जारी रहेगी तेज बारिश की गतिविधि:मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में "अभी मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग आज कई जगहों में लगातार और कहीं-कहीं रुक रुक कर बारिश जारी रहने का संभावना जताई गई है. इसके साथ ही एक टर्फ लाइन के प्रभाव से राजस्थान व इससे लगे जिलो में और ग्वालियर-चंबल, उज्जैन संभाग के मंदसौर, नीमच, शाजापुर, आगर और रतलाम और साथ भोपाल संभाग के राजगढ़ में बारिश का दौर बना रहेगा. अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि अभी 3 से 4 जुलाई तक मध्यप्रदेश में बारिश की तेज गतिविधि जारी रहेगी".

एमपी में काले बादलों का डेरा

कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना: मध्यप्रदेश मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटे में श्योपुर कला, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी और रतलाम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही मंडला, सिवनी, अनूपपुर, अमरकंटक, डिंडौरी में बिजली चमकने गिरने साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा भोपाल, गुना, राजगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोकनगर, पन्ना, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, मंदसौर, दतिया, मुरैना, रायसेन, भिंड, ग्वालियर, विदिशा, अलीराजपुर, उमरिया, बड़वानी, उज्जैन, रीवा, नरसिंहपुर, आगर, शाजापुर, बालाघाट, सिवनी और कटनी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यहां पढ़ें...

भोपाल में अब तक 140.1 मिमी. औसत बारिश दर्ज: भोपाल जिले में शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे की स्थिति को मिलाकर अब तक 140.1 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है. अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि "30 जून को बैरागढ़ में 7.6 मिलीमीटर, बैरसिया में 16.4 मिलीमीटर व कोलार क्षेत्र में 15.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जिले में 1 जून से 30 जून 2023 तक मिलीमीटर 140.1 औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. अब तक बैरागढ़ में 194.9 मिलीमीटर, बैरसिया में 132.6 व कोलार में 92.9 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details