भोपाल।मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा है. प्रदेश में राजधानी सहित अलग-अलग जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. ऐसे में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में इस समय उत्तरी मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र में कम दवाब का क्षेत्र स्थित है. जिसकी वजह से मौसम में यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर बने चार लोकल वेदर सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है. जैसे ही यह कम दबाव के क्षेत्र के कमजोर पड़ेगा, तो इसके चलते शनिवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. अभी पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश सागर संभाग के बड़ामलहरा में दर्ज की गई है. इसके साथ ही 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.
जारी रहेगी तेज बारिश की गतिविधि:मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में "अभी मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग आज कई जगहों में लगातार और कहीं-कहीं रुक रुक कर बारिश जारी रहने का संभावना जताई गई है. इसके साथ ही एक टर्फ लाइन के प्रभाव से राजस्थान व इससे लगे जिलो में और ग्वालियर-चंबल, उज्जैन संभाग के मंदसौर, नीमच, शाजापुर, आगर और रतलाम और साथ भोपाल संभाग के राजगढ़ में बारिश का दौर बना रहेगा. अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि अभी 3 से 4 जुलाई तक मध्यप्रदेश में बारिश की तेज गतिविधि जारी रहेगी".