भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय सक्रिय लोकल वेदर सिस्टम के साथ साथ एक टर्फ लाइन जो कि दमोह और सागर होते हुए गुजर रही है. इसके अलावा अरब सागर के ऊपर नया स्ट्रांग वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में अगले 2-3 दिन तक मध्यम और तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा. आज भी प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम और रीवा चंबल संभाग समेत 38 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट जिन जिलों में जारी किया गया है. उनमें भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा काफी शहरों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कई जिलों में तेज और मध्यम बारिश की आशंका: मध्यप्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. एमपी में पिछले 24 घंटों में कई जगह पर भारी बारिश हुई. भोपाल सहित रायसेन जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा रीवा संभाग में भी भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि "प्रदेश में अभी एक टर्फ लाइन के गुजरने के कारण और गुजरात में बने एक साइक्लोन सिस्टम की वजह से मौसम में भरपूर नमी मिल रही है. जिसकी वजह से प्रदेश में आने वाले 2 से 3 दिनों तक कई जगहों पर मध्यम व तेज गति से बारिश होने की संभावना है. अधिकांश जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना जारी की गई है."