Monsoon In MP: बारिश मचाएगी MP के 21 जिलों में तबाही, देखें मौसम का बड़ा अलर्ट - एमपी मौसम समाचार
मध्यप्रदेश में कुछ दिनों तक मॉनसून के शांत रहने के बाद अगले 48 घंटे तेज बारिश का संभावना जताई गई है. इससे पहले बिधवार को भी कई जिलों में भारी बारिश हुई. जानें पूरे मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन तक कैसा रहेगा मौसम..
एमपी मौसम समाचार
By
Published : Jul 6, 2023, 9:56 AM IST
भोपाल। एमपी के ज्यादातर जिलों में पिछले 2 दिनों से मानसून थोड़ा शांत था लेकिन अब एमपी के दक्षिण-पूर्व जिलों जबलपुर के आस पास के जिलों में गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार से बारिश का मजबूत सिस्टम एक्टिव होगा. जिसके चलते प्रदेश में लगातार 3 दिन तक भारी बारिश होगी. नए सिस्टम से इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में एक बार फिर से तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है. बुधवार को टीकमगढ़, इंदौर जिले में भारी बारिश हुई. उज्जैन, गुना, खजुराहो, भोपाल, धार, दमोह, सतना, रतलाम, उमरिया में देर रात तक बारिश होती रही.
टीकमगढ़ में मॉनसून मेहरबान:बुधवार को बुरहानपुर टीकमगढ़ और इंदौर के आसपास तेज बारिश हुई. कई जगह नदी नाले उफान पर आ गए. टीकमगढ़ में 2 घंटे तक तेज बारिश होती रही. जिसके चलते लोगों को समस्याओं से रूबरू होने पड़ा. सड़कों पर घुटनो तक पानी भर गया तो कहीं सरकारी दफ्तरों में पानी घुस गया.
एमपी में बारिश का अलर्ट
नया स्ट्रांग सिस्टम: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक "आने वाले 2 से 3 दिनो में एक नया स्ट्रांग सिस्टम होगा है. जिससे इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में एक बार फिर से भारी बारिश हो सकती है. जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में भी भारी बारिश होने की संभावना है. नए सिस्टम का प्रभाव भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग में भी देखने को मिलेगा. इसके साथ ही रीवा, सागर, शहडोल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी:मौसम विभाग ने कुछ जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार इंदौर संभाग से जिलों धार, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. देवास, उज्जैन, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, आगर, मंदसौर, छिंदवाड़ा, बैतूल, अशोकनगर, गुना, सिवनी, शिवपुरी, दतिया, भिंड, श्योपुर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, निवाड़ी, मंडला और सागर में बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि प्रदेश में अगले 24 घंटों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन शाम के वक्त मौसम में बदलाव संभव है. गर्म हवाओं ऊपर की ओर जाने की वजह से शाम के समय मौसम में बदलाव देखा जा सकता है और अनेक स्थानों पर इसकी वजह से हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है.