मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में अभी भी बरकरार है मानसून, विदाई के नहीं दिख रहे आसार

राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. सितंबर माह बीतने  वाला है, लेकिन अभी तक मानसून की विदाई के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है.

प्रदेश में अभी भी बरकरार है मानसून

By

Published : Sep 23, 2019, 8:43 AM IST

भोपाल| इस साल प्रदेश में औसत से कई ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. फिर भी अभी तक मानसून की विदाई के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. प्रदेश के कई स्थानों पर रूक रूक कई बारिश हो रही है. कई जिलों में तेज बौछारों के साथ बारिश ने फिर अपनी आमद दर्ज कराई है. वहीं राजधानी में भी छुटपुट बौछारों ने मौसम को खुशनुमां बना दिया है.

प्रदेश में अभी भी बरकरार है मानसून

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने सिस्टम से प्रदेश में बड़े पैमाने पर नमी आ रही है. जिसके चलते राजधानी सहित प्रदेश के कई स्थानों हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को 1708.6 बारिश मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 658.4 मिलीमीटर अधिक है.

वहीं मौसम विभाग के द्वारा प्रदेश के आगर, गुना, अशोकनगर, दमोह, मंदसौर, नीमच, पन्ना, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी, सिंगरौली, उज्जैन जिलों में भारी वर्षा की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजधानी का तापमान अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details