भोपाल। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल, सागर, चंबल, ग्वालियर संभाग में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में भी प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही बिजली गिरने की घटनाएं भी होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून मध्यप्रदेश के इंदौर, होशंगाबाद और जबलपुर संभागों के कुछ हिस्सों में आ चुका है. जिसकी उत्तरी सीमा सूरत, नादूरबार, सिवनी, पेंड्रा रोड, अंबिकापुर, गया, पटना से होकर गुजर रही है, जिसके कारण बारिश होना शुरू हो गया है.
मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक, अगले 24 घण्टे में पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना - Bhopal news
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं.
आज देर रात तक प्रदेश के मंदसौर, दतिया, भिंड, श्योपुर, भोपाल, सागर, विदिशा, रायसेन, छतरपुर, कटनी, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, अलीराजपुर, झाबुआ और खरगोन में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, वहीं नीमच, हरदा, आगर, राजगढ़, शिवपुरी, अशोकनगर, देवास, निमाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, शहडोल, उमरिया, रीवा, डिंडौरी में झोंकेदार हवाओं के साथ मध्यम वर्षा और बिजली कड़कने की संभावना है.
इसके साथ ही बैतूल, अनूपपुर, सतना, सीधी, सिंगरौली, बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा में झोंकेदार तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है, वहीं बिजली कड़कने की भी संभावना है. राजधानी भोपाल के मौसम की बात करें तो देर शाम भोपाल में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है, वहीं देर रात भी बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. बारिश की बात करें तो खजुराहो में 17.6 मिमी, नौगांव में 1.0 मिमी, ग्वालियर में 1.2 मिमी, सतना में 9.0 मिमी, रीवा में 26.0 मिमी और सीधी में 2.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है.