भोपाल। प्रदेश में हो रही लगातार तेज बारिश के कारण जहां एक तरफ नदी नाले उफान पर हैं वहीं अब कुछ दिनों तक प्रदेश में कम बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मानसून की गतिविधियों में कमी आ सकती हैं. 20 अगस्त तक कहीं भी भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है.
गोरखपुर, वाराणसी की ओर पहुंचा मानसून ट्रफ, 20 के बाद भारी बारिश की संभावना - भोपाल मौसम विभाग
मौसम विभाग के पीके शाह ने बताया कि एक मानसून ट्रफ प्रदेश के ऊपर से गोरखपुर, वाराणसी की ओर चला गया है. वहीं अब कुछ दिनों तक प्रदेश में कम बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है.
मौसम विभाग के पीके शाह ने बताया कि एक मानसून ट्रफ प्रदेश के ऊपर से गोरखपुर, वाराणसी की ओर चला गया है. अभी प्रदेश में कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है. जिसके कारण अगले 2-3 दिनों तक मानसून की गतिविधियों में कमी आएगी और कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है. प्रदेश के सभी क्षेत्रों में हल्की बारिश ही होगी.
पीके शाह ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. वहीं राजधानी भोपाल में भी बूंदा बांदी के साथ तापमान 27 से 28 डिग्री तक पहुंच सकता है. 20 अगस्त के आसपास एक कम दवाब का क्षेत्र बन सकता है, जिसके बाद ही मानसून की गतिविधियों में तेजी आएगी और एक बार फिर पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है.