मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में जोरदार बारिश, आज भी जारी रहेगा सिलसिला - weather news

मानसून सिस्टम के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी तेज बारिश होने की संभावना है.

मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून

By

Published : Jul 28, 2019, 8:07 AM IST

Updated : Jul 28, 2019, 10:09 AM IST

भोपाल| मध्यप्रदेश में मानसून सिस्टम के एक्टिव होने से प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है. अच्छी बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज कि गई है, जिससे प्रदेश वासिओं को उमस से छुटकारा मिल गया है. लगातार बारिश होने से राजधानी में जल स्रोतों का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी तेज बारिश होने की संभावना है.

बता दें कि शनिवार रात को शुरू हुआ झमाझम बारिश का सिलसिला रविवार सुबह तक चलता रहा है. जिससे 20.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज कि गई है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में रविवार को भी अच्छी बरसात होने के आसार बने हुए हैं.

मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून
  • शनिवार सुबह 8:30 बजे से रात 11:30 बजे तक 6.6 सेंटीमीटर पानी गिरा है. इसमें से 20.4 मिलीमीटर बरसात शाम 5:30 बजे से रात 8:30 बजे के बीच तेज बारिश में हुई है. वहीं रविवार को ग्वालियर चंबल, उज्जैन-रीवा संभाग में तेज बौछारें पड़ने से संभावना जताई जा रही है.
  • बता दें कि अभी भी राजधानी में इस सीजन में 10 सेंटीमीटर कम बरसात हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अभी भी अच्छी बरसात के संकेत बने हुए हैं. वहीं शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा है. वहीं शुक्रवार के अधिकतम तापमान 28.8 के मुकाबले 1.7 डिग्री की गिरावट आई है.

नगर निगम सतर्क

तेज बारिश और हवा की वजह से कई जगह पेड़ भी उखड़ कर गिर गए हैं. इससे यातायात भी बाधित हुआ है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है. नगर निगम के आपातकाल नियंत्रण कक्ष में शिकायतों के बाद इन्हें हटाने का काम किया गया. ऐशबाग और चांदवड क्षेत्र में भी बारिश से ओवरफ्लो नालों का पानी घरों में भर गया है.

Last Updated : Jul 28, 2019, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details