भोपाल। हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग को नशीला पदार्थ पिलाकर 6 महीने तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. अब इस मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
नशीला पदार्थ पिलाकर नाबालिग से 6 महीने तक दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी - शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र
राजधानी भोपाल में नाबालिग को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
नाबालिग को लगभग 6 महीने से नशीला पदार्थ पिलाया जा रहा था, जिससे उसे नशे की लत लग गई थी. 6 महीने तक अलग-अलग लोगों ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
इस मामले में एडिशनल एसपी मनु व्यास का कहना है कि नाबालिग से चाइल्डलाइन पूछताछ कर रही है, जहां काउंसलिंग के दौरान उसने अपनी आपबीती मौजूद अधिकारियों को बताई. ऐसा ही एक मामला कोलार थाना क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की गई. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. इसी तरह शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र से एक नाबालिग से छेड़छाड़ की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.