भोपाल।राजधानी भोपाल में लॉकडाउन होने के बावजूद भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जहां दूसरे नाबालिग ने फोन पर उससे अश्लील बातें की.
नाबालिग के साथ फोन पर की अश्लील बातें, पुलिस ने किया मामला दर्ज - फोन पर की अश्लील बातें
राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. लड़की के साथ नाबालिग लड़के ने ही फोन पर अश्लील छेड़छाड़ की है.
नाबालिक के साथ फोन पर की अश्लील छेड़छाड़
पीड़िता ने यह सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी. जिसके कहने पर निशातपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी लड़के को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है.