भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र से एक नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है, दो दिन पहले दो युवक नाबालिग का अपहरण कर बैतूल के सारणी ले गए थे, रास्ते में दोनों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप भी किया था. अपहरण की शिकायत नाबालिग के परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी.
भोपाल में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप, बैतूल से आरोपी गिरफ्तार
राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले एक नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, पुलिस ने नाबालिग को बैतूल के सारणी से बरामद किया है. साथ ही दोनों आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है.
परिजनों ने बताया कि नाबालिग को कुछ सुंघाकर दोनों आरोपी अपहरण कर ले गए थे, जिसके चलते 2 दिन पहले भी हबीबगंज थाने में अपहरण का मामला भी दर्ज हुआ था, पुलिस ने लड़की को 2 दिन बाद बैतूल के सारणी से ढूंढ निकाला है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी बैतूल के ही रहने वाले हैं.
पुलिस का कहना है कि अभी नाबालिग को ट्रेस कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है और साथ ही उसके बयान लिए जा रहे हैं. जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, उसी तरह की कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.