मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सदन में उठा 6 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, बीजेपी विधायक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - vidhansabha in bhopal

भोपाल में विधायक दिनेश राय ने सिवनी जिले में 6 साल की नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले को उठाया. साथ ही आरोपियों के लिए फांसी और पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ की सहायता राशि देने की मांग की है.

molestation-case-with-6-years-old-minor-brought-into-light-by-bjp-mla-in-vidhansabha-in-bhopal
विधायक ने नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सदन में उठाया

By

Published : Dec 19, 2019, 9:06 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में लगातार नाबालिग से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही सिवनी जिले के एक मामले को गुरुवार को विधानसभा में भी विधायक दिनेश राय ने उठाया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की.

विधायक ने नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सदन में उठाया

बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने सदन में मामला उठाते हुए कहा कि 13 दिसंबर को 6 साल की नाबालिग से दुष्कर्म हुआ था. पुलिस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही थी और आरोपियों के खिलाफ FIR भी दर्ज नहीं कर रही थी. घटना के दूसरे दिन जब मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई, उसके बाद पुलिस ने दबंग आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. सदन में विधायक दिनेश राय मुनमुन ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग और पीड़िता के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि देने की मांग की है.

वहीं दिनेश राय ने बताया कि पुलिस ने मेडिकल में पुष्टि होने के बाद एफआईआर दर्ज की है. वहीं जब विधायक पीड़िता से मिलने गए तो उनको उससे मिलने नहीं दिया गया. साथ ही पीड़िता के परिवार को भी उससे दूर रखा गया.

वहीं एसपी और कलेक्टर को भी थाना प्रभारी ने इस घटना के बारे में सूचना नहीं दी. इन सभी बातों को लेकर पूरा अदिवासी समाज आक्रोश में है. साथ ही उन्होंने बताया कि आज मैंने सदन में आरोपी के लिए फांसी और पीड़ित परिवार के लिए 1 करोड़ रुपए राशि की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details