भोपाल| राजधानी के कोहेफिजा थाने से अपहरण, दुष्कर्म के अपराध में गिरफ्तार आरोपी पुलिस को चकमा देकर गुरुवार सुबह फरार हो गया था, पुलिस थाने से आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस सकते में आ गई थी. मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो सभी थाना स्टाफ को जमकर फटकार भी लगी. 12 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार देर रात आरोपी को गांधीनगर क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. देर रात ही आरोपी का हमीदिया अस्पताल में मेडिकल कराया गया है.
बता दें कि आरोपी का नाम राजा उर्फ बच्चा उर्फ इकबाल है जो राजधानी के बाजपेयी नगर शाहजहांनाबाद क्षेत्र में रहता है और इस क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश भी है, जिसके ऊपर पहले से ही अपहरण, बलात्कार ,मारपीट , अवैध हथियार रखने जैसे मामले पहले से दर्ज हैं. शाहजहांनाबाद क्षेत्र में ही रहने वाली एक युवती के द्वारा कुछ दिनों पहले आरोपी राजा के खिलाफ अपहरण कर बलात्कार और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था मुखबिर से सूचना के आधार पर बुधवार शाम को हरिपुर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.