भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में होने जा रहा है. मोहन यादव के मुख्यमंत्री पद की शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, कार्यक्रम में पीएम मोदी और योगी के शामिल होने की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम यहां किया जा रहे हैं.
एमपी के कल एक दर्जन मंत्री ले सकते हैं शपथ:शपथ ग्रहण समारोह में मोहन यादव को राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, इसके अलावा जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा करीब एक दर्जन नेताओं को मंत्री पद की शपथ भी दिलाई जा सकती है. दरअसल 14 दिसंबर से खरमास शुरू होने जा रहे हैं, मान्यता है कि इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते. यही वजह है कि मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान होने के एक दिन बाद ही 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह किया जा रहा है.