भोपाल।मोहन यादव के मंत्रिमंडल सदस्यों को शपथ ग्रहण के चौथे दिन भी विभागों का वितरण नहीं हो पाया है, कैबिनेट में शामिल सीनियर नेताओं में बड़े और भारी-भरकम विभागों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में E मंथन शुरू हो गया है. फिलहाल सीएम डॉक्टर मोहन यादव भी रात को दिल्ली रवाना हुए, जहां उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है. मध्यप्रदेश के साथ यही स्थिति छत्तीसगढ़ में भी बनी हुई है, जबकि वहां आठ दिन पहले मंत्रियों को शपथ हो चुकी है. इन दोनों के अलावा राजस्थान में अभी मंत्रिमंडल गठन की प्रक्रिया हो पूरी नहीं हो पाई है, समय काटने के लिए ज्यादातर मंत्री प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में तीर्थ यात्रा पर निकल पड़े हैं.
वरिष्ठ नेताओं को विभागों के बंटवारे के चलते फंसा पेंच:सत्ता-संगठन के सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में इस चार वरिष्ठ नेताओं के बीच संतुलन बिठाने के लिए उन्हें बड़े विभागों की कमान सौंपने के लिए मंथन और सहमति बनाने के प्रयास हो रहे हैं, इसके लिए हाईकमान के स्तर पर कवायद चल रही है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भी मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा के दौरान उनके पसंदीदा कामकाज पर चर्चा कर सूची बना ली है और यह सूची भी हाईकमान तक पहुंचा दी गई है.
तीर्थ यात्रा पर निकले मंत्री:विभागों का वितरण अटकने से पूरा मंत्रिमंडल खाली बैठा है, काम न होने से ज्यादातर मंत्री सपरिवार प्रदेश के तीर्थ स्थलों पर जाकर दर्शन-पूजन करने में समय काट रहे हैं. बताया जा रहा है कि बड़े और मलाईदार विभागों को लेकर माथापच्ची चल रही है, इस वजह से मंत्रालय के अफसरों में भी असमंजस बना हुआ है.