भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों भोपाल के दौरे पर हैं, पिछले कुछ दिनों से लगातार उनकी भोपाल दौरे हो रहे हैं. उनके दौरों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मोहन भागवत पिछले कुछ वर्षों से विशेषकर भोपाल में आ रहे हैं. लेकिन संघ और भाजपा जो चाल चरित्र और चेहरे की बात करती है. वह चाल, चरित्र और चेहरा आज के नेताओं की पीढ़ी में नहीं दिखाई देता है. इसलिए मोहन भागवत अपने संगठन के कामकाज कर रहे हैं, लेकिन आप अपनी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं के नैतिक चरित्र पर भी ध्यान दें.
''भाजपा नेताओं का आकलन अवैध तरीके से धन कमाने के आधार पर''
दरअसल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को भोपाल के दौरे पर पहुंचे हैं. भोपाल स्थित संघ कार्यालय में वह संघ से जुड़ी गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं. उनके भोपाल आगमन को लेकर दिग्विजय सिंह लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. आज उन्होंने मोहन भागवत के मध्य प्रदेश और विशेषकर भोपाल आने पर चर्चा करते हुए कहा, संघ और बीजेपी वाले जिस चाल चरित्र और चेहरे की बात करते हैं. वह अटल बिहारी बाजपेई और कुशाभाऊ ठाकरे जैसे नेताओं की पीढ़ी अब नजर नहीं आती है. उन्होंने कहा, अब भाजपा वाले केवल पैसा कमाने, ठेकेदारी करने और अवैध रूप से काम करके धन कमाने में माहिर हैं.
पढ़ेंः शिवराज की लंच पॉलिटिक्स, बंपर वोटिंग के बाद ले रहे फीडबैक