मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के 26वें चीफ जस्टिस बने मोहम्मद रफीक

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने राजभवन में शपथ ली है. प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई है.

Chief Justice
मोहम्मद रफीक

By

Published : Jan 3, 2021, 4:02 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने आज राजभवन में शपथ ली. राजभवन में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक अभी तक उड़ीसा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

चीफ जस्टिस को शपथ दिलाती राज्यपाल

चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक के कई फैसले बने नजीर

मध्य प्रदेश के 26 व चीफ जस्टिस बने मोहम्मद रफीक ने कई महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं. कोरोना संक्रमण काल में पुरी के जगन्नाथ मंदिर कॉलेज जाने के लिए उड़ीसा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहते हुए मोहम्मद रफीक और जस्टिस डॉक्टर बीआर सारंगी की पीठ चरण बद्ध व्यवस्था बनाई थी, इसके बाद 26 दिसंबर 2020 को मंदिर खोला गया. राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहते हुए उन्होंने 21 अगस्त 2019 को स्मोकिंग जोन के बाहर हुक्का परोसने पर रोक लगाई थी.

चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक

ये भी पढ़े-प्रदेश के छोटे शहरों को मिलेगी नई एयरलाइन कंपनी की सेवाएं

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को कर्नाटक हाईकोर्ट भेजे जाने की व्यवस्था दी गई है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल के रिक्त स्थान पर वरिष्ठ न्यायाधीश संजय यादव को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details