भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली ताजपोशी से पहले भोपाल में पीएम मोदी की तस्वीर का दुग्ध अभिषेक किया गया. कार्यकर्ताओं ने पंचामृत अभिषेक किया, जिसमें दूध शहद घी दही और पानी शामिल है. कार्यकर्ताओं ने अभिषेक आजाद मार्केट स्थित पिपलेश्वर मंदिर में पंचामृत अभिषेक किया.
मोदी की ताजपोशी से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दुग्ध अभिषेक - मोदी का शपथ ग्रहण समारोह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि आज दोबारा होने वाली ताजपोशी से पहले भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर का दूध अभिषेक किया गया.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरीके से पहले के जमाने में राजा महाराजाओं का अभिषेक किया जाता था, उसी तर्ज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी अभिषेक आज किया गया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंचामृत अभिषेक से नरेंद्र मोदी के सभी दुख दर्द और कष्ट दूर होंगे और आने वाले पांच सालों में वह बहुत बेहतर तरीके से देश चलाएंगे.
कार्यकर्ताओं ने 10 लीटर दूध से अभिषेक किया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसके अलावा भी एक लीटर पंचामृत से अभिषेक किया गया है. यह अभिषेक साल 2024 से 2029 तक नरेंद्र मोदी की रक्षा करेगा. जिस तरीके से आज नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे वैसे ही 2024 में भी तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में आज शाम 7 से 8:30 बजे के बीच नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पीएम के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस समारोह में करीब आठ हजार मेहमान शामिल होंगे.