मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

25 सितंबर को भोपाल में PM मोदी की सभा, ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान, जानिए कैसा रहेगा पार्किंग से लेकर कार्यक्रम तक पहुंचने का रास्ता - बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में पीएम मोदी

PM Bhopal Visit: 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी की राजधानी भोपाल आ रहे हैं. इसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. यातायात विभाग ने पूरा प्लान जारी कर दिया है. आइए जानते हैं.

PM Bhopal Visit City Traffic Route News Update
भोपाल में पीएम मोदी की सभा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 4:22 PM IST

भोपाल। 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं. इस मौके पर वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं को जम्बूरी मैदान में संबोधित करेंगे. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर, उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता को लाने के लिए विशेष व्यवस्था की है.

इसके लिये 10 स्पेशल ट्रेन और 10 हजार बस की भी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता चार पहिया वाहनों से भी भोपाल पहुंचेंगे. इसे लेकर भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्लान जारी कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में जम्बूरी कार्यक्रम स्थल में सम्मिलित होने के लिये आने वाले वाहनों का मार्ग और पार्किग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी.

ये भी पढ़ें...

  • जम्बूरी मैदान कार्यक्रम के लिए मार्ग और पार्किग व्यवस्था
    - कार्यक्रम में इन्दौर, उज्जैन की ओर से आने वाले - समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियाॅ डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाइंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे.
    इस तरह रहेगा ट्रैफिक रूट


    - कार्यक्रम में राजगढ़ (ब्यावरा), ग्वालियर, चम्बल की ओर से आने वाले - समस्त प्रकार के वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाइंट का उपयोग करते हुए जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे.

    - कार्यक्रम में रीवा, शहड़ोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चौराहा के आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाइंट का उपयोग करते हुए जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे.

    - होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले-समस्त वाहन 11 मील से होशंगाबाद रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बडखेडा पठानी होकर सेण्ट जेवियर के पीछे बस पार्किग में पार्क करेंगे.

    - जबलपुर की ओर से आने वाले- समस्त वाहन 11 मील, खजूरी कला जोड से बाएं मुडकर एसओएस रोड होकर जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे.

  • पानी गिरने की स्थिति में कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग
    - कार्यक्रम में इन्दौर, उज्जैन की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपडा कलां, का उपयोग करते हुए पटेल नगर बायपास से सीएपीटी तक सड़क के किनारे वाहन पार्किग करेंगे.

    - कार्यक्रम में राजगढ़ (ब्यावरा), ग्वालियर, चम्बल की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपडा कलां का उपयोग करते हुए पटेल नगर बायपास से सीएपीटी तक सड़क के किनारे वाहन पार्किग करेंगे.
    भोपाल ट्रैफिक रूट


    - कार्यक्रम में जबलपुर, नर्मदापुरम की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के वाहन मण्डीदीप होते हुए 11 मील से खजूरी कलां आकर 11 मील तरफ सड़क के किनारे वाहन पार्किग करेंगे.

    - कार्यक्रम में रीवा, शहड़ोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले- समस्त प्रकार के वाहन रायसेन, बिलखिरिया होते हुए पटेल नगर बायपास आकर पुलिस थाना बिलखिरिया की तरफ सड़क के किनारे वाहन पार्किग करेंगे.

    - कार्यक्रम में भोपाल से आने वाले - समस्त प्रकार के वाहन प्रभात चौराहा, आईटीआई तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तिराहा होते हुए एनसीसी ग्राउण्ड बस पार्किग स्थल में पार्क करेगे.
  • कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन सामान्य जीप/कार एवं दो पहिया वाहन

    - गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किग और महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे.
    भोपाल ट्रैफिक रूट न्यूज अपडेट

  • कार्यक्रम में आने वाले VIP पास वाले वाहन

    - गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने VIP पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें...

  • मीडिया के लिए यह है व्यवस्था

    -गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क सकेंगे।
  • 25 सितंबर को सुबह 06 बजे से यातायात दबाव मार्ग

    -कार्यक्रम के दौरान बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा. पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा.
  • इन वैकल्पिक मार्ग का कर सकते है प्रयोग
    - अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, ऋिषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे. पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जे.के रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.
  • यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन
    - नर्मदापुरम जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी. इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी. इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  • सभी भारी वाहन डायवर्सन
    -भोपाल शहर की ओर आने वाले भारी वाहन भोपाल से नजदीक बॉर्डर विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, अष्टा, व्यावरा, बैरसिया से भारी वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details