भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने यूएनओ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से यह सिद्ध हो गया है कि पूरी दुनिया के लिए विकराल समस्या बन चुके आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व भारत कर रहा है.
पीएम मोदी कर रहे हैं पूरे विश्व का नेतृत्व, अभूतपूर्व है यूएनओ में दिया गया भाषणः गोपाल भार्गव
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने यूएनओ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को एक क्रांतिकारी कदम बताया. उन्होंने कहा कि देशभर में पीएम मोदी ने भारत का रुतबा कायम किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से आज यह सिद्ध हो गया है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत नेतृत्व कर रहा है.
गोपाल भार्गव ने कहा है कि एक समय ऐसा था कि भारत के साथ दुनिया के गिने-चुने देश खड़े होते थे, लेकिन पिछले पांच सालों में नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के देशों में घूमकर भारत के प्रति दुनिया के विचार बदले हैं. जिसका परिणाम हमे देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यूएन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन कल्याण के जरिए जग कल्याण का संदेश दिया है
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में लोकतांत्रिक चुनाव से लेकर, सिंगल यूज्ड प्लास्टिक समेत जल संचयन पर भी जोर दिया. वैश्विक मंच से स्वास्थ्य और गरीबी जैसे मुद्दों को भी उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि दो करोड़ लोगों के लिए घर तैयार किया जाएगा, साथ ही 2025 तक भारत को टीवी रोग से मुक्त कर दिया जाएगा. भारत की संस्कृति जीव में शिव देखती है, हम सभी के प्रति अपनत्व की भावना रखते हैं.