मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी का ऐलान, 3 तलाक इस्लामिक नहीं, UCC पर कहा एक देश में 2 कानून नहीं चल सकता - MP News

MP News Live
भोपाल पहुंचे PM मोदी

By

Published : Jun 27, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 2:27 PM IST

14:26 June 27

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस्लाम में तीन तलाक की जगह नहीं. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर ‌‌‌BJP अपना स्टैंड साफ करेगी. साथ ही कहा कि एक घर में 2 नियम नहीं चल सकता.

12:02 June 27

PM मोदी का BJP कार्यकर्ताओं से सवाल-जवाब

  1. PM मोदी भोपाल से BJP कार्यकर्ताओं कर रहे संबोधित
  2. लाल परेड ग्राउंड से पीएम BJP कार्यकर्ताओं से कर रहे बात
  3. पीएम का कार्यकर्ताओं का सवाल-जवाब
  4. पीएम ने कहा बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए दल से बड़ा देश

11:36 June 27

भोपाल से 5 राज्यों के BJP कार्यकर्ताओं को PM मोदी का मंत्र

  1. भोपाल से 5 राज्यों के BJP कार्यकर्ताओं को PM मोदी का मंत्र
  2. एमपी से PM ने किया चुनावी शंखनाद
  3. 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की शिरकत
  4. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का हो रहा आयोजन

10:37 June 27

देश को मिली 5 नई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल से भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया. देखें लाइव वीडियो

10:30 June 27

  1. PM मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश को 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी.
  2. रानी कमलापति स्टेशन पर मोदी ने एमपी को 2 ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाई और ट्रेन के अंदर जाकर बच्चों से मिले और उनसे बातचीत की.
  3. पीएम मोदी को बच्चों ने पेंटिंग्स गिफ्ट की. साथ हीवंदे भारत ट्रेन में बैठकर सफर भी किया.
  4. एमपी से पटना-रांची वंदे भारत की भी पीएम ने शुरुआत कराई.
  5. धारवाड़ से KSR बेंगलुरु के लिए चलने वाली वंदे भारत को भी हरी झंडी दिखाई.
  6. पीएम ने गोवा के मडगांव से मुंबई वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली शुरु किया.
  7. PM मोदी का Tweet देश के लिेए ये 5 ट्रेनें बदलाव लेकर आएंगी. मध्यप्रदेश से कर्नाटक और महाराष्ट्र के साथ ही गोवा, झारखंड और बिहार के लिए ट्रेनें शुरु हो रही हैं. ये कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी।

10:12 June 27

एमपी में नमो-नमो

  1. भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी
  2. बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से रानी कमलापति स्टेशन लिए रवाना
  3. 11 बजे रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
  4. 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

नमस्कार, स्वागत है आपका देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat में. ईटीवी भारत देश का सबसे भरोसेमंद समाचार ऐप है, जो 29 भारतीय राज्यों और 13 भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी में समाचार वितरित करता है. 24 घंटे लगातार देश और दुनिया की हर ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, मनोरंजन, अपराध, सेहत से जुड़ी खबरों और विश्लेषण के साथ अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उर्दू, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और अपनी पसंद की किसी भी भाषा में अपने राज्य, शहर या जिले की लाइव न्यूज के लिए आज ही डाउनलोड करें ईटीवी भारत का मोबाइल ऐप्लिकेशन और एक क्लिक पर जुड़े देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat से.

Last Updated : Jun 27, 2023, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details