मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पीड़ितों की मदद से पीएम का इनकार, भाषण में कमी नहीं होने देगी सरकारः कांग्रेस - एमपी कांग्रेस का ट्वीट

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर हमलावर कांग्रेस ट्वीट पर ट्वीट कर रही है, जिसमें महंगाई से लेकर कोरोना मृतकों के परिवारों की मदद व कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर सवाल खड़े किए गए हैं.

shivraj kamalnath
शिवराज कमलनाथ

By

Published : Jun 24, 2021, 11:32 AM IST

भोपाल। भले ही वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड बनाकर मध्यप्रदेश सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, पर कांग्रेस सरकार की इस कार्यशैली से होने वाले नुकसान को लेकर आगाह कर रही है, ऊपर से महंगाई अपने चरम पर है, जिसके चलते हर आम-ओ-खास परेशान है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए लिखा- जनता महंगाई से परेशान है, किसान बीज के लिए परेशान हैं, बच्चे रिजल्ट के लिए परेशान हैं, व्यापारी बिजली के बिलों से परेशान हैं. और सरकार झूठी छवि चमकाने के लिए परेशान है.

वहीं एक और ट्वीट में कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- 'जनता की मदद से मोदी का इनकार, भाषण में कमी नहीं होने देगी सरकार'. वीडियो में सरकार की ओर से कोरोना मृतकों को मुआवजा नहीं दिये जाने पर सवाल खड़े किये गए हैं, जबकि एमपी में कोरोना पीड़ितों के लिए लाई गई योजनाओं की हकीकत भी बयां किया गया है. केंद्र सरकार ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा पेश कर कोरोना मृतकों को मुआवजा देने में असमर्थता जताई थी.

एक और ट्वीट में कांग्रेस ने बीजेपी भारतीय जालसाज पार्टी बताते हुए लिखा- बीजेपी नेत्री ने की ठगी: भोपाल में बीजेपी की महिला मोर्चा बरखेड़ी मण्डल अध्यक्ष हरजीत कौर ने मुख्यमंत्री कार्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 5.5 लाख की ठगी की है. शिवराज जी, भारतीय जालसाज पार्टी ?

वहीं जीतू पटवारी ने ट्विटर पर लिखा- शिवराज सिंह सिर्फ झूठी घोषणाएं करते हैं, झूठे भाषण देते हैं.

जीतू पटवारी का ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details