भोपाल। भले ही वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड बनाकर मध्यप्रदेश सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, पर कांग्रेस सरकार की इस कार्यशैली से होने वाले नुकसान को लेकर आगाह कर रही है, ऊपर से महंगाई अपने चरम पर है, जिसके चलते हर आम-ओ-खास परेशान है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए लिखा- जनता महंगाई से परेशान है, किसान बीज के लिए परेशान हैं, बच्चे रिजल्ट के लिए परेशान हैं, व्यापारी बिजली के बिलों से परेशान हैं. और सरकार झूठी छवि चमकाने के लिए परेशान है.
वहीं एक और ट्वीट में कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- 'जनता की मदद से मोदी का इनकार, भाषण में कमी नहीं होने देगी सरकार'. वीडियो में सरकार की ओर से कोरोना मृतकों को मुआवजा नहीं दिये जाने पर सवाल खड़े किये गए हैं, जबकि एमपी में कोरोना पीड़ितों के लिए लाई गई योजनाओं की हकीकत भी बयां किया गया है. केंद्र सरकार ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा पेश कर कोरोना मृतकों को मुआवजा देने में असमर्थता जताई थी.