भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP BOARD) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब नजदीक आ गईं हैं. बोर्ड परीक्षाएं प्रति वर्ष मार्च महीने में आयोजित की जाती हैं. हालांकि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते अब तक मंडल ने परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है. लेकिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं. शासन ने बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए 18 दिसंबर से स्कूल भी खोल दिए हैंं. कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र स्कूल आकर पढ़ाई कर सकते हैं. वहीं राजधानी के मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल ने बोर्ड परीक्षा को देखते हुए यूट्यूब से लाइव क्लासेस शुरू कर दीं हैं. जिससे छात्रों का 70 फीसदी कोर्स पूरा हो चुका है.
YOUTUBE पर परीक्षा की पाठशाला यूट्यूब पर शुरू की कक्षाएं
मॉडल स्कूल प्रदेश का एकमात्र सरकारी स्कूल है.जो यूट्यूब (YOUTUBE ) के माध्यम से लाइव क्लास चला रहा है. प्राचार्य रेखा शर्मा ने बताया कि स्कूल में रिकॉर्डिंग और लाइव क्लास के लिए एक सर्व सुविधा युक्त कक्ष बनाया गया है. यहां से यूट्यूब पर ऑनलाइन लाइव इंटरएक्टिव कक्षाएं शुरू की गईं हैं. इस कार्य के लिए 11वीं और 12वीं के सभी स्ट्रीम के शिक्षकों की एक टीम बनाई गई है, जो यूट्यूब लाइव के माध्यम से कक्षाएं ले रहे हैं. कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलतीं हैं.
लाइव चैट के जरिए सवाल-जवाब
इन यूट्यूब कक्षाओं में छात्रों के लिए सवाल पूछने की भी सुविधा है.ऑनलाइन क्लास दे रहे शिक्षकों ने बताया कि बच्चों को स्कूल ग्रुप के जरिए कक्षाओं की समय सारणी के अनुसार यूट्यूब का ऑनलाइन लिंक भेजा जाता है. इस लिंक के माध्यम से बच्चे यूट्यूब (YOUTUBE ) पर लाइव कक्षाएं अटेंड करते हैं. इसके साथ ही इस दौरान लाइव चैट के जरिए वह अपने सवाल भी शिक्षकों से पूछते हैं.
यूट्यूब (YOUTUBE ) क्लासेस कितनी कारगर ?
स्कूल की प्राचार्य रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जब स्कूल नहीं लग रहे थे, उस दौरान हमने यूट्यूब चैनल शुरू किया था. जिससे कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को इसका फायदा मिल सके और उनका कोर्स जल्द से जल्द कंप्लीट हो सके. उन्होंने बताया अब शासन ने स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन इससे पहले ही हमारे स्कूल में कक्षा दसवीं और बारहवीं का 70 फीसदी कोर्स खत्म हो चुका है. छात्र जो स्कूल नहीं आ पा रहे हैं, वो यूट्यूब (YOUTUBE ) चैनल से पढ़ाई कर रहे हैं. जिन छात्रों के अभिभावक अनुमति दे रहे हैं, वो स्कूल आकर पढ़ाई कर रहे हैं.
रियल क्लास अटेंट करेंगे छात्र
18 दिसंबर से कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. राजधानी के शासकीय स्कूलों में छात्रों की संख्या 60% तक है. स्कूल की प्राचार्य रेखा शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल में पेरेंट्स टीचर मीटिंग के दौरान अभिभावकों ने छात्रों को स्कूल भेजने की अनुमति दी है.प्राचार्य ने बताया कि अभी शुरुआत है, इसीलिए छात्र संख्या कम है. आने वाले दिनों में छात्रों की संख्या बढ़ जाएगी.