मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ - स्कूल शिक्षा मंत्री

मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने किया.

School Education Minister inaugurates annual festival in Model High Secondary School
स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

By

Published : Jan 4, 2020, 10:23 PM IST

भोपाल।राजधानी के मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया. जिसमें छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर समा बांध दिया. इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने स्कूल में बने नवनिर्मित बॉटनिकल गार्डन का शुभारंभ किया. वही शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.

स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया. जिसमें महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में थीम नृत्य के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इतना ही नहीं समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगी वेशभूषाओं में भारत की संस्कृति की खूबसूरत झलक प्रस्तुत की. कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्कूल में बने बॉटनिकल गार्डन का शुभारंभ किया. स्कूल की प्राचार्य रेखा शर्मा ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों के लिए औषधीय गुणों की उपयोगिता को जान सकें इस उद्देश्य को लेकर स्थान में कई औषधीय पौधे लगाए गए हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य को लेकर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details