मुंबई।पोर्नोग्राफी कंटेंट तैयार करने और उसे बेचने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति व्यवसायी राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. मंगलवार को पीड़ित मॉडल (Victim Model) ने एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने राज कुंद्रा और उनके राइट हैंड सहयोगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही इस मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के लिप्त होने की बात कही है.
न्यूड वीडियो ऑडिशन की मांग
मॉडल ने बताया कि व्यवसायी राज कुंद्रा के साथी और उनकी कंपनी के डायरेक्टर उमेश कामत ने उन्हें वेब सीरीज ऑफर (Nude Web Series Offer) करने की बात कही, जिसके लिए उस पर दबाव बनाया गया, फिर भी मॉडल ने इसका पुरजोर विरोध किया और मना कर दिया.
मॉडल से की गंदी बातें
मॉडल ने बताया कि इस दौरान उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन दिये गए, साथ ही फोन पर गंदी बातें की गई, जिसमें ज्यादातर बातें फिगर को लेकर थी. उन्होंने बताया कि यह कनेक्टिंग कॉल थी, जिसमें राज कुंद्रा भी थे. उन्होंने उन्हें न्यूड वेब सीरीज के लिए ऑफर किया था.