मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस की रैली में 40 कार्यकर्ताओं के मोबाइल चोरी

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भोपाल में रोड शो जेबकतरों के लिए लाभदायक रहा, यहां 40 कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन और पर्स पर इन जेबकतरों ने हाथ साफ कर दिया.

Mobile theft of 40 Congress workers
कार्यकर्ताओं के मोबाइल चोरी

By

Published : Dec 27, 2020, 7:43 PM IST

भोपाल। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के रोड शो के दौरान जेबकतरों की जमकर चांदी हुई. एयरपोर्ट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर तक बड़ी संख्या में इन जेबकतरों द्वारा मोबाइल उड़ा लिया गया. वहीं इस दौरान नवनिर्वाचित यूथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया भी मौजूद रहे. करीब 20 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में जेबकतरों ने कार्यकर्ताओं के मोबाइल सहित पर्स पर भी हाथ साफ कर दिया.


मोबाइल चोरों ने किया हाथ साफ

जेबकतरों ने करीब 40 कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन पर हाथ साफ किया. इस दौरान एक चोर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया, जिसे एमपी नगर थाने ले जाया गया. वहीं कार्यकर्ताओं ने चोरी हुए मोबाइल की एमआई नंबर सहित जानकारी दर्ज कराई.

कांग्रेस कार्यकर्ता समर्थ समदिया ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, लेकिन इसके बाद भी जेबकतरों ने कार्यकर्ताओं के मोबाइल और पर्स पर हाथ साफ कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details