मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - भीड़ ने युवक को पीटा

शहर में मॉब लिंचिंग जैसा मामला सामने आया है. बच्चा चोरी के शक में इस्लामपुरा इलाके में भीड़ ने युवक की पिटाई कर दी.

बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा

By

Published : Jul 27, 2019, 2:32 PM IST

भोपाल| राजधानी भोपाल में मॉब लिंचिंग जैसा मामला सामने आया है. यहां तलैया थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा इलाके में देर रात भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में एक युवक की पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाया और अधमरी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है.

बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा


मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी बिट्टू शर्मा ने बताया कि इस्लामपुरा में छोटी बच्चियां घर के सामने पानीपुरी खा रही थीं. उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति वहां आया और एक 3 साल की बच्ची को गोद में उठाकर जाने लगा, जिसे देखकर बाकी बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और युवक की पिटाई कर दी. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से युवक को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया है.


वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी नागेंद्र पटेरिया भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरोपी नशे की हालत में था. परिजनों के आरोपों के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोप गंभीर रुप से घायल है. जिसका इलाज कराया जा रहा है. सीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीर से जांच कर ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details