मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा में खादी पहनकर आएंगे विधायक ! भेंट किया जाएगा चरखा

मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक दिन विधायक खादी ड्रेस पहनकर सदन में पहुंचेंगे. हालांकि कार्यक्रम की तारीख तय नहीं है, लेकिन उच्च स्तर पर इसकी चर्चा चल रही है.

MLAs will wear Khadi in the assembly one day in mp
विधानसभा में एक दिन खादी पहनकर आएंगे विधायक

By

Published : Mar 2, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:37 AM IST

भोपाल । आगामी बजट सत्र में मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक एक दिन खादी की वेशभूषा में नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही विधायकों को विधानसभा की तरफ से गांधी जी की पीतल की मूर्ति और उनका चरखा भेंट किया जा सकता है.

विधानसभा में एक दिन खादी पहनकर आएंगे विधायक

दरअसल, इन दिनों महात्मा गांधी की जयंती का 150वां साल चल रहा है. गांधी से जुड़े कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति की पहल पर विधानसभा के बजट सत्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी चल रही है. पिछले सत्र में कार्यक्रम को लेकर स्पीकर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के साथ एक बैठक भी कर चुके हैं, हालांकि इस कार्यक्रम की तारीख अभी तय नहीं हुई है.

माना जा रहा है कि, बजट पेश हो जाने के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है. इस आयोजन को लेकर विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव एपी सिंह का कहना है कि, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पिछले सत्र में विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष की उच्च स्तरीय बैठक हुई थी, तो ये तय हुआ था कि, एक दिन सभी सदस्य खादी के कपड़े पहनकर आएंगे.

इस सत्र में ये कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है, क्योंकि अध्यक्ष मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष से चर्चा कर रहे हैं. वहीं सदस्यों को गांधी के प्रतीक के रूप में उपहार भेंट करने पर उन्होंने कहा कि, गांधी जी से जुड़े कुछ प्रतीक चिन्ह हैं, हो सकता है कि मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष विधायकों को भेंट करना चाहें, तो किया जा सकता है. अभी उच्च स्तर पर इसकी चर्चा चल रही है,जल्दी निर्णय लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details