भोपाल।प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में रीवा और शहडोल संभाग की बैठक आयोजित की गई. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत विधायक मौजूद रहे. वहीं चौंकाने वाली बात थी कि बीजेपी के दो विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कौल इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. 'हॉर्स ट्रेडिंग' की चर्चाओं के बीच इन दोनों विधायकों के बैठक में शामिल नहीं होने से कई कयास लगाए जा रहे हैं.
'हॉर्स ट्रेडिंग' की खबरों के बीच बीजेपी की अहम बैठक, नारायण त्रिपाठी और शरद कौल नहीं हुए शामिल - पूर्व सीएम शिवराज सिंह
प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में आयोजित हुई रीवा और शहडोल संभाग की बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत विधायक मौजूद रहे. वहीं बीजेपी के दो विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कौल इस बैठक में शामिल नहीं होने से कई कयास लगाए जा रहे हैं.
नारायण त्रिपाठी और शरद कॉल ने इससे पहले विधानसभा में भी क्रॉस वोटिंग की थी. जिसके बाद से दोनों चर्चा में आए थे. हालांकि कुछ दिनों बाद ही नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी का दामन थाम कर कहा था कि वह कभी कांग्रेस पार्टी में गए ही नहीं.
इतना ही नहीं सीएए और एनआरसी को लेकर भी नारायण त्रिपाठी ने हाल ही में अपनी ही पार्टी की केंद्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी की थी. ऐसे में शरद कॉल और नारायण त्रिपाठी का बीजेपी की बैठक में शामिल नहीं होना चर्चा का विषय बन गया है.