भोपाल।आगर से कांग्रेस के विधायक विपिन वानखेड़े ने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को एक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के जरिए कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया है. वानखेड़े का कहना है कि जब अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं, तो इन परीक्षाओं को भी स्थगित किया जाए.
जानें कब से होनी हैं परिक्षाएं
दरअसल, प्रदेश में 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं जो क्रमशः 30 अप्रैल से 19 मई और 1 मई से 21 मई तक सम्पन्न होनी हैं. वहीं, दूसरी ओर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार ने पुलिस परीक्षा, समस्त विद्यालयीन तथा विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.
कोरोना को लेकर चिंतित विधायक ने बोर्ड परीक्षाओं को टालने के लिए लिखा पत्र - विधायक विपिन वानखेड़े
कोरोना की दूसरी लहर दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं, प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का समय नजदीक आता जा रहा है. ऐसे में विधायक विपिन वानखेड़े ने स्थिति सामान्य होने तक परीक्षा टालने के लिए सरकार से आग्रह किया है.
विधायक विपिन वानखेड़े ने लिखा पत्र
विधायक ने मंत्री को लिखा पत्र
विधायक का कहना है कि ऐसे समय पर जब कोरोना का संक्रमण चरम पर है, छात्रों पर परीक्षा का तनाव भी बढ़ता जा रहा है. परीक्षा की चिंता और दूसरी तरफ कोरोना का भय ऐसे में पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा है. उन्बोंने कहा कि 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा को सामान्य स्थिती होते तक स्थगित कर देना चाहिए या ऑनलाइन परीक्षाएं कराई जाएं.