भोपाल ।बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने गुरुवार को जनपद पंचायत सभागृह में विमुक्त, घुमक्कड़ और कंजर जाति के लोगों के लिए जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया. इस दौरान बैरसिया जनपद पंचायत के तरावली टपरो, ढेंकपुर और करारिया गांव के बिजौरी (कंजर) जाति के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में कंजर जाति के लोगों ने मंच से अपनी समस्याओं को कार्यक्रम में मौजूद विधायक और संबंधित अधिकारियों से अवगत कराया. वहीं कार्यक्रम में मौजूद कंजर समाज के लोगों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
समाज के लोगों ने की थी शिविर लगाने की मांग
दरअसल बैरसिया विधायक विष्णु खत्री से पिछले दिनों कंजर समाज के लोग मिले थे और उन्होंने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. जिसको लेकर विधायक ने तीन गांव के रहने वाले कंजरों की समस्याओं को हल करने के लिए समस्या निवारण शिविर लगाने का आश्वासन दिया था. इसी क्रम में गुरुवार को विधायक द्वारा जनपद सभागृह में विमुक्त, घुमक्कड़ और कंजर समाज के लोगों की समस्याओं के निवारण का शिविर लगाया है.