मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक विष्णु खत्री ने समस्या निवारण शिविर का किया आयोजन

बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने गुरुवार को जनपद पंचायत सभागृह में विमुक्त, घुमक्कड़ और कंजर जाति के लोगों के लिए जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया.

mla-vishnu-khatri-organized-problem-solving-camp-in-bhopal
विधायक विष्णु खत्री ने समस्या निवारण शिविर का किया आयोजन

By

Published : Feb 15, 2021, 4:31 PM IST

भोपाल ।बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने गुरुवार को जनपद पंचायत सभागृह में विमुक्त, घुमक्कड़ और कंजर जाति के लोगों के लिए जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया. इस दौरान बैरसिया जनपद पंचायत के तरावली टपरो, ढेंकपुर और करारिया गांव के बिजौरी (कंजर) जाति के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में कंजर जाति के लोगों ने मंच से अपनी समस्याओं को कार्यक्रम में मौजूद विधायक और संबंधित अधिकारियों से अवगत कराया. वहीं कार्यक्रम में मौजूद कंजर समाज के लोगों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ प्रमाण पत्र वितरित किए गए.

समाज के लोगों ने की थी शिविर लगाने की मांग

दरअसल बैरसिया विधायक विष्णु खत्री से पिछले दिनों कंजर समाज के लोग मिले थे और उन्होंने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. जिसको लेकर विधायक ने तीन गांव के रहने वाले कंजरों की समस्याओं को हल करने के लिए समस्या निवारण शिविर लगाने का आश्वासन दिया था. इसी क्रम में गुरुवार को विधायक द्वारा जनपद सभागृह में विमुक्त, घुमक्कड़ और कंजर समाज के लोगों की समस्याओं के निवारण का शिविर लगाया है.

उद्घाटन के डेढ़ साल बाद भी शुरू नहीं हो सका व्यवसाय कॉम्प्लेक्स

'सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा'

बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि हम कंजर समाज के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़े और उनके लिए जो शासन की योजनाएं हैं, उनको हम उन तक पहुंचाएं. वहीं उनको जो प्रमाण पत्र की समस्या है उसको लेकर मैं लगातार प्रयासरत हूं और इस मामले को लेकर विधानसभा में भी सवाल लगा चुका हूं, मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इनकी सभी समस्याओं का निदान हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details