भोपाल। बैरसिया विधानसभा से बीजेपी विधायक विष्णु खत्री ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. विधायक ने पत्र में सीएम से प्रदेश के लाखों किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड की राशि जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 मई तक करने की मांग की है. पत्र में विधायक ने लिखा कि अगर आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई तो प्रदेश के लाखों किसानों ओवरड्यू हो जाएंगे. वर्तमान में केसीसी की राशि जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है.
किसानों के हित में उतरे विधायक विष्णु खत्री, सीएम को पत्र लिख की ये मांग
विधायक विष्णु खत्री ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. विधायक ने पत्र के जरिए किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड की राशि जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 मई तक करने की मांग की है.
गेहूं का उपार्जन नहीं हो पाना बताया बड़ी वजह
विधायक ने सीएम को लिखे पत्र में बताया कि प्रदेश में शासन द्वारा गेहूं उपार्जन की अंतिम तिथि 25 मई है, जिसकी वजह से अनेकों किसानों का गेहूं अभी तक नहीं खरीदा गया है. वहीं किसानों के लिए केसीसी जमा करने की आखिरी तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है. गेहूं का उपार्जन नहीं होने के कारण किसानों के पास पैसा नहीं है. अगर ऐसे में वह केसीसी की राशि जमा नहीं कर पाए तो वह ओवरड्यू हो जाएंगे.
वैक्सीनेशन से पहले मॉक ड्रिल, लॉकडाउन पर विचार नहीं: विश्वास सारंग
विधायक ने इन चीजों को दिया हवाला
विधायक ने अपने पत्र में लिखा कि सोसायटियों द्वारा किसानो की उपार्जन की राशि में से ऋण वसूली कर ली गई है. कुछ का आधा पैसा काट लिया गया है. मगर अभी तक वह राशि बैंक को नही भेजी गई है. इसके अलावा कोरोना काल मे किसान की आर्थिक हालत भी खराब है. इसलिए सीएम को किसानों के केसीसी की राशि जमा करने की अंतिम तिथि को एक माह बढ़ाते हुए 31 मई कर देना चाहिए. जिससे किसानों को राहत भी मिलेगी और वो समय पर अपना केसीसी का ऋण भी जमा कर सकेंगे.