मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना का आरोप, 'शिवराज सरकार में हुए भ्रष्टाचार का खामियाजा भुगत रहे हैं नर्सिंग छात्र' - भोपाल

जबलपुर से कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी ने अपने शासनकाल में भारी भ्रष्टाचार किया है, जिस कारण मेडिकल के छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना का आरोप

By

Published : Jul 20, 2019, 12:44 PM IST

भोपाल। अपनी समस्याओं को लेकर नर्सिंग छात्रों ने जबलपुर से कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना को ज्ञापन सौंपा और मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में हो रही विसंगतियों से अवगत कराया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि उन्होंने मेडिकल छात्रों की समस्याओं को विधानसभा में उठाया है. वहीं उनका कहना है कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने अपने शासनकाल में भारी भ्रष्टाचार किया है, जिस कारण से मेडिकल के छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वह पूरी ताकत से छात्रों की समस्याओं को आगे भी विधानसभा में रखेंगे, ताकि छात्रों को न्याय मिल सके.

कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना का आरोप

मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की विसंगतियों को लेकर युद्ध नर्सेज यूनियन ने विधायक विनय सक्सेना को ज्ञापन सौंपा. वहीं विधायक ने निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार के 15 साल के शासनकाल में शिक्षा के क्षेत्र में भारी गड़बड़ियां हुई हैं, जिस कारण छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी विपक्ष में रहकर भी इन समस्याओं को नहीं उठा रही है, लेकिन कांग्रेस अपनी सरकार होने के बाद भी इन मुद्दों को लगातार उठा रही है, ताकि छात्रों को न्याय मिल सके.

वहीं यूथ नर्सेज यूनियन का आरोप है कि आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की एग्जाम कंट्रोलर तृप्ति गुप्ता द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है. जिस कारण 4 साल में पूरे होने वाले कोर्स 8 साल में भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं, इससे छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि मध्यप्रदेश शासन ने मेडिकल पैरामेडिकल नर्सिंग सहित अन्य पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता के लिए आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का गठन किया था, लेकिन वर्तमान में यह अनियमितताओं की भेंट चढ़ गया है, लेकिन अब देखना होगा कि सरकार विश्वविद्यालय में हो रही गड़बड़ियों की रोकथाम के लिए क्या प्रयास करती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details