भोपाल| मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने कांग्रेस और सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं. सरकार के कामकाज पर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार बहुत ढीली चाल चल रही है. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 6 महीनों से सरकार चलाना मुश्किल लग रहा है. सरकार पर अधिकारी हावी हो रहे हैं.
कमलनाथ सरकार चल रही है धीमी चाल, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने उठाए सवाल - भोपाल
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने कांग्रेस और सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं. सुरेंद्र सिंह का ये भी कहना है कि समझ नहीं आ रहा सरकार चला कौन रहा है.
मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेशाध्यक्ष को लेकर सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि आश्चर्य की बात है, इतनी बड़ी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस कोई फैसला नहीं ले पा रही है. सुरेंद्र सिंह का कहना है कि जब तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो जाता तब तक इसे लॉलीपॉप ही समझा जाएगा. सुरेंद्र सिंह का ये भी कहना है कि समझ नहीं आ रहा सरकार चला कौन रहा है.
सुरेंद्र सिंह ने कहा बार-बार मंत्रिमंडल की खबरों से सब चुप हैं. अधिकारी भी चुप हैं और मंत्री भी चुप हैं. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि नया प्रदेशाध्यक्ष आदिवासी या फिर दलित वर्ग से होना चाहिए.