मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MLA के बेटे ने कनपटी पर मारी गोली, शिवराज ने कमलनाथ को दिया करारा जवाब, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

MP NEWS
एमपी न्यूज

By

Published : Nov 12, 2021, 6:52 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. पीएम मोदी आज रिजर्व बैंक की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहलों की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहलों, भारतीय रिजर्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना की शुरुआत करेंगे. पीएमओ ने कहा कि निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक के हवाले से ऑनलाइन सरकारी प्रतिभूति खाते आसानी से खोल सकते हैं और उन प्रतिभूतियों का रख-रखाव कर सकते हैं. यह सेवा निशुल्क होगी.पढ़ें पूरी खबर.

2 . प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों की पासिंग आउट परेड को संबोधित करेंगे अजीत डोभाल

पंजाब कैडर की महिला आईपीएस प्रोबेशनर दर्पण अहलूवालिया परेड का नेतृत्व करेंगी, जो बेसिक कोर्स फेज-I प्रशिक्षण की ओवरऑल टॉपर हैं और आंतरिक सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था और फील्ड क्राफ्ट्स एंड टैक्टिक्स के लिए शहीद केएस व्यास ट्रॉफी की विजेता हैं.पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. कांग्रेस MLA के बेटे ने कनपटी पर मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखा, मेरे मम्मी-पापा बहुत अच्छे हैं

कांग्रेस विधायक संजय यादव (Congress MLA Sanjay Yadav) के छोटे बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक विभोर यादव ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जानकारी के मुताबिक विभोर ने सुसाइड नोट में लिखा कि 'मेरे मम्मी और पापा बहुत अच्छे है'. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. बच्चा पैदा करने के लिए नागपुर से लड़की को खरीदा, बच्चा छीन कर युवती को भगा दिया

उज्जैन में इंसानियत को शर्मसार करनेवाली एक घटना सामने आयी है. जहां बच्चे की चाहत में एक शख्स ने नागपुर की एक युवती का शारीरिक शोषण किया और बच्चा पैदा होने के बाद उसे लावारिस छोड़ दिया. उज्जैन पुलिस (Ujjain Police) इस पूरे घटनाक्रम को ह्यूमैन ट्रैफिकिंग (human trafficking) से भी जोड़ कर दे रही हैं. यहां पढ़ें खबर

3. India's 1st self reliant solar energy village: बैतूल का आदिवासी बाहुल्य 'बाचा' बना सौर-ऊर्जा से आत्म-निर्भर गांव

बैतूल जिले के आदिवासी बाहुल्य गांव (Betul's tribal village) बाचा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के आत्मनिर्भर बनने के संकल्प को वास्तविक स्वरुप दिया जा रहा है. बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के बाचा गांव के गोंड जनजाति परिवार अपनी खुशहाली के लिये नई टेक्नोलॉजी को अपनाने में पीछे नहीं हैं. बाचा गांव सौर ऊर्जा समृद्ध गांव (india's 1st self reliant solar energy village) के रूप में देश भर में अपनी पहचान बना चुका है. पढ़ें खबर

4. आखिर सीएम शिवराज ने क्यों कहा- कमलनाथ ने किया वोटर्स और लोकतंत्र का अपमान

उपचुनाव में बीजेपी तीन सीटों पर जीत दर्ज कर जहां गदगद है. वहीं कांग्रेस हार के बाद से बीजेपी को निशाने पर ले रही है. कमलनाथ ने भाजपा की जीत पर आरोप लगाया था कि उन्होंने चुनाव जीते नहीं, लूटे हैं. जिसका जवाब देते हुए सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि कमलनाथ (Kamal Nath) ने वोटर्स (voters) और लोकतंत्र (democracy) का अपमान किया. यहां विस्तार से पढ़ें खबर

5. आजादी को लेकर कंगना रनौत की टिप्पणी पर बोले वरुण गांधी - इसे पागलपन कहूं या देशद्रोह

वरुण गांधी ने अभिनेत्री का एक वीडियो क्लिप भी साझा किया जिसमें एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान रनौत को यह कहते सुना जा सकता है कि, 'वह आजादी नहीं, बल्कि भीख थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली.'पढ़ें पूरी खबर.

6. त्रिपुरा हिंसा: वकीलों, पत्रकार के खिलाफ UAPA के तहत दर्ज प्राथमिकी रद्द करने के अनुरोध पर सुनवाई करेगी SC

सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई को लेकर सहमति जताई है जिसमें त्रिपुरा में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा के तथ्य सोशल मीडिया के जरिए साझा करने के आरोप में UAPA के कठोर प्रावधानों के तहत दर्ज आपराधिक मामले रद्द करने का अनुरोध किया गया है.पढ़ें पूरी खबर.

7. महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड लैंड मामला : ED ने सात जगहों पर मारे छापे, नवाब मलिक के अधीन आता है मंत्रालय

महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड लैंड मामले में ED ने पुणे में सात जगहों पर छापे मारे हैं. वक्फ बोर्ड महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के मंत्रालय के अंतर्गत आता है. पढ़ें पूरी खबर.

8. जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक एक आतंकवादी मारा गया है. ऑपरेशन जारी है. पढ़ें पूरी खबर.

9. . E-Amrit पर मिलेगी इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी सभी जानकारी

केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर एक वेब पोर्टल 'ई-अमृत' (E-Amrit) लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर इलेक्ट्रिक वाहनों और उनकी खरीद, निवेश, नीतियों, सब्सिडी से जुड़ी तमाम जानकारी मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर.

10 हिंदुत्व की तुलना ISIS-जिहादी इस्लाम से करना गलत : गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की अयोध्या फैसले पर किताब को लेकर जारी विवाद के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आइएसआइएस और जिहादी इस्लाम से करना सरासर गलत है.पढ़ें पूरी खबर.

11. 5G Network : वोडाफोन आइडिया और जियो को मिला स्पेक्ट्रम, गुजरात से शुरू होगी टेस्टिंग

केंद्र सरकार ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड और रिलायंस जियो इन्फोकॉम को गुजरात में 5जी के परीक्षण के लिए लाइसेंस और स्पेक्ट्रम आवंटित किया है.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

MUST READ

1. Corona Vaccination: 'वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाओ,पेट्रोल भरवाओ' ग्वालियर जिला प्रशासन का फरमान

मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन(Corona Vaccination) को लेकर टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान के तहत वैक्सीन लें, इसे लेकर ग्वालियर जिला प्रशासन (Gwalior district administration) ने नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत 'वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाओ,पेट्रोल भरवाओ' यानी वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट (vaccine certificate) दिखाने वाले को ही पेट्रोल पंप से तेल दिया जायेगा. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. Shivpuri: गांव की महिलाएं कुएं पर जाती हैं तो पानी में थूक देता है दबंग ठाकुर...विरोध करने पर पीटा

शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम सालोदा में गांव की महिलाएं सरकारी कुएं से पानी न भर सकें इसलिए गांव के एक दबंग ठाकुर करण सिंह भदौरिया कुएं में न सिर्फ थूक देता है, बल्कि महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी सहित गाली गलोच भी करता है. बीते रोज जब एक महिला उषा पत्नी रामेश्वर ओझा ने इसका विरोध किया तो करण सिंह ने उसकी मारपीट तक कर दी. जब पीड़ित पक्ष ने थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई. यहां पढे़ं खबर

EXCLUSIVE

1. NVDA के टेंडर मामले में ईटीवी भारत की खबर लगी मुहर, 5.8 फीसदी ब्लो पर खुले टेंडर

ईटीवी भारत ने 15 अक्टूबर को प्रकाशित अपनी खबर में दावा किया था कि इन दोनों टेंडर में तीन कंपनियां मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रस्ट्रक्चर लिमिटेड, आरवीआर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और तीसरी भागीदार के रूप में एलएनटी लिमिटेड मुंबई ही भाग लेगी. साथ ही इस बार 4 से 6 फीसदी कम पर यह टेंडर जाएंगे. फाइनेंशियल बिड खुलने के बाद ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई. यहां पढ़ें खबर

2. Cricketer Venkatesh Iyer Interview: गली क्रिकेट से लेकर भारत के लिए खेलने का सफर नहीं था आसान

Cricketer Venkatesh Iyer Interview: इंदौर क्रिकेटर व्यंकटेश अय्यर और आवेश खान का इंडियन क्रिकेट टीम (Indian cricket team) में सिलेक्शन हो गया है. दोनों भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में खेलेंगे. ईटीवी भारत ने ऑलराउंडर व्यंकटेश अय्यर से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने सफर के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि गली क्रिकेट पाठशाला होता है. यहां जो खिलाड़ी अच्छा खेल गया वो टीम इंडिया के लिए भी खेल सकता है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

3. ईटीवी भारत से बोले नवाब मलिक, सजा मिलने तक जारी रहेगी मेरी लड़ाई

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले कई दिनों से वह एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर इल्जाम लगा रहे हैं. निजी आरोप भी लगाए गए हैं. आखिर यह सिलसिला कब तक चलता रहेगा ? क्या मलिक के पास कोई सबूत है ? क्या वह अपने दामाद पर लगे आरोपों की वजह से बदले की भावना से काम कर रहे हैं ? क्या कहना है नवाब मलिक का. इन सारे सवालों के जवाब जानने हैं, तो देखिए उनका पूरा साक्षात्कार. उनके बातचीत की है मुंबई से ईटीवी भारत संवाददाता शाहिद अंसारी ने.

SPECIAL

1. देश का पहला वर्ल्ड क्लास प्राइवेट रेलवे स्टेशन हबीबगंज (Habibganj Station) आखिर क्यों है विवादों में?

15 नवंबर को पीएम मोदी (PM Modi) भोपाल में देश के पहले वर्ल्ड क्लास प्राइवेट रेलवे स्टेशन हबीबगंज (Habibganj Station) का उद्घाटन करेंगे. ISO प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सारी सुविधाएं होंगी. लेकिन उद्घाटन से पहले ही ये स्टेशन विवादों में घिर गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. PM Modi Bhopal Visit: कांग्रेस ने दी दौरा रद्द करने की सलाह, पूछा- प्रदेश आर्थिक रूप से जर्जर फिर दौरे पर करोड़ों का खर्च क्यों ?

PM Modi Bhopal Visit: 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के दौरे पर रहेंगे. लेकिन कांग्रेस (Congress) ने दौरा रद्द करने की सलाह दी है. साथ ही दौरे पर हो रहे खर्च को लेकर सवाल भी उठाया है. पार्टी ने पूछा, जब सीएम खुद कहते हैं कि प्रदेश आर्थिक रूप से जर्जर फिर दौरे पर करोड़ों का खर्च क्यों. यहां पढ़ें खबर

3. सलमान खुर्शीद ने चुनाव से पहले हिंदू-मुस्लिम वाली राजनीति को हवा दे दी है

सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की इस्लामिक आतंकी संगठन बोको हराम और आईएसआईएस से तुलना कर दी. विधानसभा चुनाव से ऐन पहले इस किताब ने बड़ा विवाद खड़ा दिया है. सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत की गई है. उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. बीजेपी भी हमलावर है. चुनाव से पहले हिंदुत्व पर सवाल खड़े कर कांग्रेस नेता ने ध्रुवीकरण की राह को प्रशस्त कर दिया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

4. पद्मश्री मिलने के बाद 'गूंगा पहलवान' ने मांगा अधिकार, तो बगलें झांकने लगी सरकार

राष्ट्रपति से देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री पाने के बाद भला कोई धरने पर क्यों बैठेगा ? जबकि इससे पहले वो अर्जुन अवॉर्ड समेत कई सम्मानों से नवाजा जा चुका हो. लेकिन गूंगा पहलवान के नाम से फेमस विरेंदर सिंह पद्म श्री लेकर अपने राज्य की सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए. आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया और कौन है ये गूंगा पहलवान ?जानने के लिए पढ़िये स्पेशल रिपोर्ट

5. वेतन-पेंशन एक साथ : शाहनवाज हुसैन और जनक राम को लेकर बड़ा खुलासा, ये दो MLC भी हैं लिस्ट में

बिहार के कैबिनेट मंत्री शाहनवाज हुसैन, जनक राम, उपेंद्र कुशवाहा और संजय पासवान सुर्खियों में हैं. सूचना के अधिकार (RTI) से खुलासा हुआ है कि ये चारों नेता अभी भी पूर्व सांसद का पेंशन ले रहे हैं. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट

VIDEO

1. Indore के खिलौना गोडाउन में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

इंदौर (Indore) के सेंट्रल कोतवाली थाना (Central Kotwali Police Station) क्षेत्र में मौजूद एक खिलौना गोडाउन (Toy Godown) में भीषण आग (Fire Broke) लग गई. आग लगने के बाद आसपास के मकान को खाली कराया गया. देखते-ही-देखते आग से गोडाउन पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. देखें वीडियो

2. Video: 46 दिनों से जंगलों में घूम रहा 42 हाथियों का झुंड, दहशत में है ग्रामीण

अनूपपुर जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र के मलगा और टंकी बीट के बीच के महानीम कुंडी जंगल में 46 दिनों से हाथियों के झुंड विचरण कर रहा है. इस झुंड में लगभग 42 हाथी है. जंगलों में हाथियों की उपस्थिति से बीट से लगे गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों को अपना आहार बनाया है. जिससे ग्रामीणों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई हैं. यहां क्लिक कर देखें वीडियो

3. जब 'छोटे भीम' वनराज ने सैलानियों का रोका रास्ता... बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के दर्शन

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहुंचने वाले सैलानियों की उत्सुकता होती है कि उन्हें किसी तरह वनराज के दर्शन हो जाएं. कभी-कभी सैलानियों को निराशा भी हाथ लगती है पर खितौली कोर क्षेत्र में गुरुवार की मॉर्निंग सफारी में बाघ के दर्शन हो गए. 2017 में बाघ भीम और बाघिन छोटी महामन से जन्मे छोटा भीम अचानक जंगल से निकल ट्रैक में सैलानियों के सामने बैठ गया,विशालकाय छोटे भीम को देख कर सैलानियों की सांसें थम गई. यहां पढ़ें खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details