मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक रामेश्वर शर्मा ने बुजुर्ग महिला को पहनाई चप्पल, सियासी स्टंट या संवेदना? - रामेश्वर शर्मा वायरल वीडियो

राजधानी भोपाल के हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा अक्सर बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. चुनावों से पहले एक बार फिर चर्चा में आ गए. शर्मा जी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसको देखकर आप भी कहेंगे कि अरे तीखे तेवर वाले विधायक जी ऐसे भी हैं..

mla rameshwar sharma
विधायक रामेश्वर शर्मा

By

Published : Apr 8, 2023, 9:53 PM IST

विधायक रामेश्वर शर्मा

भोपाल। अगर चुनाव नहीं है तो जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता के स्तर को इतना ही होना चाहिए. अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले विधायक अगर अपने बर्ताव से सराहे जाएं तो खबर तो बनती है, खबर बनी भी. भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा अपने इलाके में भूमिपूजन के लिए पहुंचे थे और यहीं उन्होने वो बुजुर्ग महिला दिखाई दी, जो इस अप्रैल की धूप में नंगे पैर खड़ी थी. विधायक रामेश्वर शर्मा से ये देखा नहीं गया और उन्होने तुरंत नई चप्पलें खरीदकर बुजुर्ग महिला को पहनाई. इसका वीडियो भी बना और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

ये चप्पलें चुनावी नहीं हैं:चुनावी साल में अक्सर नेताओ का हर एक्शन सियासी निगाह से देखा जाता है. मुमकिन है रामेश्वर शर्मा के इस बर्ताव को भी देखा जाए, लेकिन इसें दो राय नहीं कि बिना चप्पलों के धूप में खड़ी बुजुर्ग महिला के लिए तुरंत चप्पल बुलवाकर अपने हाथों से पहनाना रामेश्वर शर्मा की संवेदनशीलता को तो दर्शाता है. ये वीडियो रामेश्वर शर्मा के विधानसभा क्षेत्र हुजूर के दामखेड़ा इलाके का बताया जा रहा है. रामेश्वर शर्मा का आगमन यहां विकास कार्यों के भूमिपूजन के लिए हुआ था.

बयानवीर विधायक सवेंदनशील भी हैं:विधायक रामेश्वर शर्मा को बुजुर्ग महिला की इतनी फिक्र थी कि उन्होनें चप्पल आने तक उन्हे धूप में नहीं खड़े रहने दिया, वड़ीं खड़े स्कूटर पर बिठाया. महिला ने भी रामेश्वर शर्मा का आभार जताया और बताया कि वो यहां मंदिर में दर्शन के लिए आती हैं. विधायक रामेश्वर शर्मा हिंदुत्व को लेकर कड़े तेवर वाले विधायक माने जाते हैं और अमूमन उनकी चर्चाएं उनके हिंदुत्व से लबरेज बयानों और भाषणों को लेकर होती है. विधायक रामेश्वर शर्मा अपने विवादित बयानो को लेकर ही सुर्खियों में आए लेकिन इस एक तस्वीर ने उनके व्यक्तित्व का एक दूसरा पहलू भी उजागर किया.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

शर्मा की सीट पर दावेदारों का दंगल:विधायक रामेश्वर शर्मा जिस हुजूर सीट से विधायक हैं उस पर इस बार बीजेपी के भीतर से ही दावेदारों का दंगल है. सबसे मजबूत दावेदारी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी की बताई जा रही है. हुजूर सीट में बैरागढ़ भी आता है जहां सिंधी वोटर की तादात बहुत है. सबनानी की मजबूत दावेदारी के पीछे एक वजह ये भी है. उधर रामेश्वर शर्मा भी हिंदुत्व की राजनीति के साथ अपने इलाके में भूमिपूजन और विकास कार्यों के साथ चुनावी साल में अपनी दावेदारी को और मजबूत करने में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details