भोपाल|राजधानी के कोलार क्षेत्र में पिछले 4 सालों से पेयजल और सीवेज लाइन के लिए सड़कों को खोदा जा रहा है, लेकिन इन सड़कों को संबंधित ठेकेदारों के द्वारा बनाने का काम नहीं किया गया है. जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के लोगों के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों से सड़कों को दोबारा बनवाने के लिए बातचीत की गई लेकिन इसके बावजूद भी सड़कों का काम शुरू नहीं हो पाया है. क्षेत्र के लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी. प्रदर्शन की जानकारी लगते ही विधायक तुरंत ही सड़कों का मुआयना करने के लिए कोलार पहुंचे. जहां सड़कों की हालत देखकर रामेश्वर शर्मा ने संबंधित ठेकेदार और विभाग के इंजीनियरों को फटकार लगाई.
विधायक ने ठेकेदारों को दिया 15 दिन का वक्त
विधायक रामेश्वर शर्मा ने नाराजगी जताते हुए ठेकेदारों और अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया है कि अगर 15 दिन के बाद सड़कों को काम दोबारा शुरू नहीं होता, तो फिर वो इसके खिलाफ खुद सड़कों पर उतरेंगे.