मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोगों की चेतावनी के बाद विधायक को सड़कों की आई याद, अधिकारियों को लगाई फटकार - विधायक

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार क्षेत्र में खराब सड़कों का मुआयना किया. जहां काम में लापरवाही देखते हुए विधायक ने ठेकेदार और विभाग के इंजीनियरों को जमकर फटकार लगाई.

MLA Rameshwar Sharma inspected the bad roads in Kolar region
विधायक रामेश्वर शर्मा ने खराब सड़कों का किया मुआयना

By

Published : Feb 17, 2020, 11:56 AM IST

भोपाल|राजधानी के कोलार क्षेत्र में पिछले 4 सालों से पेयजल और सीवेज लाइन के लिए सड़कों को खोदा जा रहा है, लेकिन इन सड़कों को संबंधित ठेकेदारों के द्वारा बनाने का काम नहीं किया गया है. जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के लोगों के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों से सड़कों को दोबारा बनवाने के लिए बातचीत की गई लेकिन इसके बावजूद भी सड़कों का काम शुरू नहीं हो पाया है. क्षेत्र के लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी. प्रदर्शन की जानकारी लगते ही विधायक तुरंत ही सड़कों का मुआयना करने के लिए कोलार पहुंचे. जहां सड़कों की हालत देखकर रामेश्वर शर्मा ने संबंधित ठेकेदार और विभाग के इंजीनियरों को फटकार लगाई.

विधायक रामेश्वर शर्मा ने खराब सड़कों का किया मुआयना

विधायक ने ठेकेदारों को दिया 15 दिन का वक्त

विधायक रामेश्वर शर्मा ने नाराजगी जताते हुए ठेकेदारों और अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया है कि अगर 15 दिन के बाद सड़कों को काम दोबारा शुरू नहीं होता, तो फिर वो इसके खिलाफ खुद सड़कों पर उतरेंगे.

रामेश्वर शर्मा के द्वारा कोलार के कई क्षेत्रों का दौरा किया गया है. इस दौरान राजधानी परियोजना प्रशासन के कार्यपालन यंत्री अजय श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री शकील अहमद, उपनगर यंत्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, नगर निगम के जोनल अधिकारी और सीवेज एवं पेयजल के सहायक यंत्री भी मौजूद रहे.

काम में बरती गई थी लापरवाही

हुजूर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लंबे समय से कोलार में पेयजल और सीवेज की लाइन डालने का काम चल रहा है. जिसके कारण सड़कों को खोदा गया था, लेकिन इस काम में लापरवाही बरती गई है. जिसकी वजह से सड़कों को दोबारा बनाया नहीं गया है. यही वजह है कि खराब सड़कों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. आज संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया है और जल्द से जल्द काम शुरू करने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि 15 दिवस के अंदर खराब हो चुकी सड़कों को दोबारा बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details