मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक रामेश्वर शर्मा को कलेक्टर को दिया अल्टीमेटम, लिखा पत्र - भोपाल एमएलए

राजधानी में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर को पत्र लिखा. उन्होंने पत्र में कलेक्टर को अल्टीमेटम दिया है.

विधायक रामेश्वर शर्मा
विधायक रामेश्वर शर्मा

By

Published : Apr 29, 2021, 9:22 PM IST

भोपाल।विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 10 मई तक बैरागढ़ स्थित सिविल अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज करने की व्यवस्था की जाए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे 11 मई से धरने पर बैठ जाएंगे. जिला प्रशासन द्वारा संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ की उपेक्षा से नाराज विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर को एक पत्र लिखा है.

रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर को पत्र लिखा.

बैरागढ़ की उपेक्षा का आरोप
पत्र में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि तमाम सुविधा के बाद भी लोग सड़कों पर दम तोड़ दें तो व्यर्थ है मेरी विधायकी और आपकी कलेक्टरी. शर्मा ने पत्र में लिखा कि जब साकिल अली खान अस्पताल भारत टॉकीज, रसूल अहमद सिद्दीकी अस्पताल जहांगीराबाद, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल डीआईजी बंगला में 10 दिन में आक्सीजन की व्यवस्था की गई तो फिर 3 लाख की आबादी वाले बैरागढ़ की उपेक्षा क्यों की जा रही है.

विधायक रामेश्वर शर्मा को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर, 20 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अस्पताल में इलाज की व्यवस्थाओं के लिए यदि विधायक निधि के बाद भी जरूरत पड़ी तो लोगों से मदद लूंगा और हर स्तर पर काम करने के लिए तैयार हूंय

ABOUT THE AUTHOR

...view details