भोपाल। राजधानी भोपाल में देर रात तक खुल रही हैं चिकन शॉप. इन्हें क्यों नहीं बंद कराया जाता. भोपाल जिले की समीक्षा बैठक के दौरान हिंदूवादी नेता और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि भोपाल में भारत टॉकीज के पास चिकन शॉप देर रात 1.30 बजे तक खुली रहती हैं. विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भोपाल में सभी दुकानें 11 बजे बंद करने के आदेश हैं तो फिर चिकन शॉप को देर रात खोले जाने की परामिशन किसने दी.
चिकन की दुकानों को शिफ्ट कराया जाए :विधायक शर्मा ने कहा कि भोपाल की सभी दुकान नियमानुसार एक साथ बंद होनी चाहिए. चिकन- कबाब शॉप कहीं भी खोल लेने वाली अवैध दुकानों पर कार्रवाई की जाए. प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में चिकन दुकानों को कई जगहों से शिफ्ट किये जाने का मुद्दा भी उठाया गया. विधायक का कहना है कि रहवासियों की शिकायत के बाद भी प्रशासन दुकानों को शिफ्ट नहीं कर पा रहा है.