भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में एमपी पीएससी परीक्षा में भील समुदाय को लेकर पूछे गए सवाल का मामला उठा. इस मामले को लेकर पंधाना से बीजेपी विधायक राम दागोरे ने सीएम कमलनाथ से कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही राम दागोरे ने चेतावनी दी है कि जल्द ही इस मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं की गई तो भील समुदाय पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगा.
PSC मामले में जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई, नहीं तो होगा आंदोलन- विधायक राम दागोरे - विधानसभा में पीएससी परीक्षा मामला
विधानसभा में पीएससी परीक्षा में भील समुदाय को लेकर पूछे गए सवाल का मामला उठा, जिसमें बीजेपी विधायक राम दागोरे ने सीएम कमलनाथ से कार्रवाई करने की मांग की है. राम दागोरे ने चेतावनी दी कि अगर जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन होगा.
विधायक राम दागोरे
विधायक राम दागोरे ने कहा कि एमपी पीएससी परीक्षा में भील समुदाय को लेकर गलत प्रश्न किए गए हैं और भील समुदाय को गलत बताया गया है. इसके बावजूद भी अब तक जिम्मेदारों के खिलाफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है.