मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक बार फिर अपनी ही सरकार पर बरसीं MLA रामबाई, कह दी ये बड़ी बात

भोपाल में कंप्यूटर ऑपरेटरों की परेशानी को देखते हुए विधायक राम बाई का गुस्सा मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों पर जमकर फूटा, यहां तक कि उन्होंने अधिकारियों पर पैसा लेकर ट्रांसफर करने का आरोप भी लगाया.

MLA Ram Bai
विधायक राम बाई

By

Published : Feb 20, 2020, 7:56 AM IST

भोपाल। बीएसपी विधायक रामबाई हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने कमलनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सहकारी केंद्रीय बैंकों में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ 630 लोगों की सेवाएं समाप्त होने के बाद ये सभी कंप्यूटर ऑपरेटर बीएसपी विधायक से मिलने उनके भोपाल स्थित निवास पर पहुंचे थे.यहां पर उन्होंने बीएसपी विधायक को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसके तहत मांग की गई है कि उनकी सेवाओं को फिर से वापस लिया जाए.

ज्ञापन की प्रति
जमकर भड़कीं रामबाई

बीजेपी पर भी साधा निशाना
कंप्यूटर ऑपरेटरों की परेशानी को देखते हुए विधायक रामबाई का गुस्सा मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों पर जमकर फूटा, यहां तक कि उन्होंने अधिकारियों पर पैसा लेकर ट्रांसफर करने का आरोप भी लगा दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार का बस नहीं चलता है वरना चीन जैसी बीमारी भी प्रदेश में फैला दें बीएसपी विधायक ने कहा है कि बीजेपी शासन काल से जमे हुए अधिकारियों की मानसिकता बीजेपी की ही तरह हो गई है और वो उनके हिसाब से ही काम कर रहे हैं, लेकिन इन लोगों ने मंत्रियों का दिमाग घुमा दिया है जिसकी वजह से उन्हें खुद समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर यह सब क्या हो रहा है क्योंकि अब तक नौजवानों को नौकरी नहीं दी गई है लेकिन लगातार नौकरी से बाहर जरूर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details