भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों पर वसूली का आरोप लगाने के बाद भोपाल तलब किए गए टीकमगढ़ से बीजेरी विधायक राकेश गिरी के सुर बदले-बदले से नजर आए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए राकेश गिरी ने कहा कि जो भी मैंने कहा था वह आवेश में निकला था और मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.
फटकार के बाद बदले सुर
टीकमगढ़ से बीजेपी विधायक राकेश गिरी को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तलब किया था. दोनों के बीच आधे घंटे की मुलाकात हुई. खबर है कि पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी पर राकेश गिरी को जमकर फटकार लगाई गई. प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बाहर निकले राकेश गिरी ने अपने बयानों पर खेद जताया और माफी मांगी. राकेश गिरी ने कहा कि आवेश में आकर मैंने बयान दिया था, मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है.