कमलनाथ के मंत्रियों से नाराज है कांग्रेस के विधायक, कहा- हम जनता को नहीं दे पा रहे जवाब - मध्यप्रदेश समाचार
कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कमलनाथ सरकार के मंत्रियों पर ही सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री सुनने को तैयार नहीं हैं, जिसकी वजह से हम जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं.
![कमलनाथ के मंत्रियों से नाराज है कांग्रेस के विधायक, कहा- हम जनता को नहीं दे पा रहे जवाब](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4299874-thumbnail-3x2-jays.jpg)
डॉ. हीरालाल अलावा
भोपाल। कमलनाथ सरकार का समर्थन कर रहे सपा के विधायक राजेश शुक्ला द्वारा मंत्रियों पर सवाल उठाए जाने के बाद दूसरे विधायकों ने भी मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब इस कड़ी में जयस नेता और विधायक डॉ. हीरालाल अलावा का नाम सामने आया है. अलावा ने कहा है कि एक-दो मंत्री छोड़कर बाकी मंत्री विधायकों के कोई काम नहीं कर रहे हैं. इसलिए विधायकों का खुले तौर पर नाराजगी जाहिर करना सही है.
मंत्रियों की अनसुनी से नाराज हुए कई विधायक