मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के मंत्रियों से नाराज है कांग्रेस के विधायक, कहा- हम जनता को नहीं दे पा रहे जवाब - मध्यप्रदेश समाचार

कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कमलनाथ सरकार के मंत्रियों पर ही सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री सुनने को तैयार नहीं हैं, जिसकी वजह से हम जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

डॉ. हीरालाल अलावा

By

Published : Aug 31, 2019, 6:25 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार का समर्थन कर रहे सपा के विधायक राजेश शुक्ला द्वारा मंत्रियों पर सवाल उठाए जाने के बाद दूसरे विधायकों ने भी मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब इस कड़ी में जयस नेता और विधायक डॉ. हीरालाल अलावा का नाम सामने आया है. अलावा ने कहा है कि एक-दो मंत्री छोड़कर बाकी मंत्री विधायकों के कोई काम नहीं कर रहे हैं. इसलिए विधायकों का खुले तौर पर नाराजगी जाहिर करना सही है.

मंत्रियों की अनसुनी से नाराज हुए कई विधायक
हीरालाल का कहना है कि वे इस मामले में खुद मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे. उन्होंने कहा है कि मंत्रियों के कामकाज के तरीके से ऐसा लगने लगा है कि जैसे वे विपक्ष के विधायक हो.ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा कि मंत्रियों की अनसुनी से उन्हें नाराजगी है, सरकार बने 8 माह हो गए हैं, लेकिन कई मंत्री विधायकों की सुन ही नहीं रहे हैं. जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता जो विधायकों से उम्मीद रख रही है, मंत्रियों के इस रवैये के कारण विधायक उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं.विधायक हीरालाल अलावा मंत्रियों के इस रवैये से खासे नाराज हैं और उनका कहना है कि हालात ऐसे हो गए हैं तो नाराजगी जाहिर करना स्वभाविक है. उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर चर्चा करने की बात भी कही है. बातचीत के दौरान विधायक ने कुछ मंत्रियों की तारीफ भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details